Agra News एक दिन में 4 हजार वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स ब्रेक कर रहे आगराइट्स
वाहनों से उतारे सायरन, फ्लैशर लाइट, हूटर
ट्रैफिक पुलिस के एसीपी अरीब अहमद के नेतृत्व में रोड पर रूल्स ब्रेक करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। तीन दिन पहले इस अभियान को शुरू किया गया था। रविवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमजी रोड पर हूटर, सायरन, फ्लैशर लाइट, काली फिल्म लगे व ट्रैफिक रूल्स क ा पालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान दर्जनों वाहन चालकों के चालान काटे गए। जबकि कुछ वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
चालान कटने के बाद भी नहीं फॉलो कर रहे रूल्स
शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्रर गौड के दिशा निर्देश पर इस अभियान को शुरू किया गया था। पहले दिन 2425 चालान काटे गए, वहीं शनिवार और रविवार को 7820 चालान काट जर्माना वसूला गया। तीन दिन में इसी तरह 10, 442 चालान काटे गटे गए। जिसमें सबसे अधिक संख्या 4222 रविवार को रही। ट्रैफिक पुलिस के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि सबसे अधिक चालान जेब्रा कॉसिंग और बिना हेलमेट के काटे गए हैं। जिसमें ऐसे वाहन चालक भी शामिल हैं, जिनके दो से अधिक बार चालान काटे गए हैं, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए तैयार नहीं हैं।
बाइक र्स ब्रेक कर रहे ट्रैफिक रूल
शहर में सबसे अधिक बाइक र्स ट्रैफिक रूल ब्रेक कर रहे हैं। बाइक चालकों का सबसे अधिक चालान हेलमेट नहीं लगाने, ट्रिपलिंग व नो पार्किंग और जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर काटे गए हैं। इसके बाद बारी आती है फोरव्हीकल्स चालक सीट बेल्ट, नंबर प्लेट और और जरूरी दस्तावेज के अभाव में चालान कटवा रहे हैं। जो पिछले वर्ष मई मंथ की तुलना में अधिक हैं।
खुद के साथ दूसरों की जान का भी जोखिम
शहर में तीन बड़े एजुकेशन सेंटर्स आगरा कॉलेज आगरा, जेंट जोंस कॉलेज, आरबीएस कॉलेज के पास युवा ट्रिपलिंग करते देखे जा सकते हैं। जान को जोखिम में डालकर बाइक सवार तेजी से सड़कों पर स्पीड के साथ गुजर जाते हैं। कई बाद ट्रैफिक पुलिस के सामने भी रूल्स ब्रेक करते नजर आते हैं, लेकिन पुलिस के पास इतनी हाईस्पीड की बाइक नहीं होती की उनको पकड़ कर चालान कर सकें, क्योंकि उन्होंने पहले से ही अपने वाहनों की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की है, जिससे ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचा जा सके। इससे वे खुद के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं।
चालान की स्थिति
-चार दिन में ट्रैफिक रूल्स ब्रेक
10, 442 चालान
4332 चालान -फोर व्हीकल के किए चालान
6110
शहर में कैमरों की स्थिति
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कैमरे
1323
-वर्तमान में एक्टिव कैमरे
1265
-खराब कैमरों की स्थिति
60
शहर में लोगों को रोजाना अवेयर किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक चालान जेब्रा क्रॉसिंग, बिना हेलमेट के वाहन चालकों के हैं।
पब्लिक को लगातार अवेयर किया जाता है। ट्रैफिक चौराहे और पुलिस भी स्मार्ट और इक्विपमेंट से लैस हुए है। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें।
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक आगरा
ट्रैफिक को बेहतर करने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है, वहीं उससे अधिक आम लोगों की है, सभी को ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए, कई बार छोटी घटनाएं बड़ा रूप लेती हैं, इससे पूरा परिवार प्रभावित हो सकता है।
सुनील खेत्रपाल, ट्रैफिक स्पोर्ट टीम
तभी बनेंगे हम स्मार्ट
शहर के लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, एक ओर हम अपने अधिकार की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य के बारे में नहीं सोचते, हर व्यक्ति को ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए।
इरा शर्मा
शहर में बाइक सवार ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते, देखा गया है कि दुर्घटना में भी अधिकतर बाइक सवार प्रभावित हुए हैं।
प्रियंका गौतम