आगरा. ब्यूरो हाउस टैक्स जमा करना हो या वाटर टैक्स ताज की टिकट बुक करनी हो या फि र इलेक्ट्रिक बस की टिकट लेनी हो. इन सर्विस के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि ये सभी फैसिलिटी आपके मोबाइल पर एक क्लिक पर मिलेंगी. इसके लिए आगरा स्मार्ट सिटी की ओर से 'मेरा आगरा एपÓ लॉन्च किया गया. इस एक ही एप की मदद से नगर निगम और एडीए से संबंधित जो भी शिकायतें हैं इसके लिए दोनों ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एप से की जा सकेगी. यह एप ङ्क्षहदी और अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है. शुक्रवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी मेयर हेमलता दिवाकर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एप का शुभारंभ किया.


ईज ऑफ लिविंग को मिलेगा बढ़ावाकमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर ने कहा कि ईज ऑफ लिङ्क्षवग को बढ़ावा देने के नजरिए से एप को विकसित किया गया है। इससे सभी विभागों में को-ऑर्डिनेशन स्थापित होगा। जल्द ही इस एप का दायरा बढ़ाते हुए मथुरा-वृंदावन एकीकृत बस सेवा को भी इससे जोड़ा जाएगा। वहीं आगरा में संचालित होहो बस सेवा भी इसके दायरे में आएगी। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि इस एप से जनता को सहूलियत मिलेगी। निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल मौजूद रहे। --- सरकारी विभागों से संबंधित सुविधाएं - नगर निगम : भवनों का नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस की सुविधा। - एडीए : ऑनलाइन सुविधा जनहित पोर्टल, ई-ऑक्शन, प्रॉपर्टी चालान, ऑनलाइन बिङ्क्षल्डग प्लान एप्रुवल। - ई-टेडङ्क्षरग, ट्रैफिक चालान, बिजली बिल जमा करने की सुविधा। - ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराना। - इलेक्ट्रिक बस की टिकट लेना।
- ऑनलाइन पेंशन, ऑनलाइन स्कॉलरशिप- आगरा स्मार्ट सिटी प्रालि द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट का वर्चुअल टूर। ---- पर्यटन से संबंधित सुविधाएं - हेरिटेज वॉक, ताज नेचर वॉक, ताज व्यू प्वॉइंट की टिकटों की बुङ्क्षकग। - आगरा के आसपास के दर्शनीय स्थलों की जानकारी। - ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी सहित अन्य स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुक कराना।


- खानपान से संबंधित वस्तुओं की पूरी जानकारी। - नामचीन बाजारों की जानकारी --- स्वयं सहायता और नागरिक सुविधा - स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों से संबंधित जानकारी और ऑनलाइन बिक्री। - सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, एडीए, नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर।- जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा। --- सिटी बस सेवा - सिटी बस सेवा के रूट की जानकारी, लोकेशन और बस की टाइङ्क्षमग - सिटी बस सेवा की लाइव लोकेशन की जानकारी - टिकट की बुङ्क्षकग --- इमरजेंसी सर्विस- 24 घंटे मिलने वाली सुविधाएं मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, एंबुलेंस, चाइल्ड हेल्पलाइन, वूमन हेल्पलाइन। - आपात स्थिति में चार परिचितों को एसएमएस भेजना। - आपात स्थिति में फोटो क्लिक कर भेजने की सुविधा। --- यह भी - शहर में हर दिन होने वाले प्रशासन के समारोहों की जानकारी - पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, होटल, शौचालयों के स्थल के बारे में बताना

Posted By: Inextlive