Agra news देरी से आने पर नपेंगे 'बाबूजीÓ
आवेदकों से की बातचीतअधिकारीगण सबसे पहले नई बिङ्क्षल्डग में पहुंचे। वहां पर खड़े लोगों के हाथों में से आवेदनों को लेकर काम के बारे में पूछा। आवेदन से संबंधित व्यक्ति है या फिर दलाल है, इसकी भी जानकारी की। लाइसेंस सेक्शन में पहुंचे। वहां पर लोगों से उन्होंने जानकारी की। यहां से वे आरआई के रूम में पहुंचे। फिर रजिस्ट्रेशन, चालान और टैक्स अनुभाग में निरीक्षण किया। पुरानी बिङ्क्षल्डग में गैलरी में रखी फाइलों के बारे में पूछा तो आरटीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिङ्क्षल्डग जर्जर है। फाइलें भीग न जाएं, इसलिए सुरक्षित स्थान पर रखी गई हैं। बिङ्क्षल्डग की मरम्मत कराकर फाइलों को अंदर ही रखे जाने के निर्देश दिए। दोनों लगभग एक घंटे तक वहां रुके। ------------------------कार्यालय के बाहर दुकानों के भी गिरे शटर
जैसे ही कमिश्नर और डीएम की गाडिय़ां आरटीओ कार्यालय पहुंचीं, वैसे ही कार्यालय के बाहर कई दलाल दुकानें के शटर गिराकर भाग निकले। प्राइवेट कर्मियों ने भी दौड़ लगा दी।---------------किरावली जाजमपट्टी मार्ग पर चलाया जाए अभियान
कमिश्नर ने आरटीओ प्रशासन को बताया कि किरावली जाजमपट्टी मार्ग पर लगातार डग्गेमारी की शिकायतें मिल रही हैं। तीन दिन लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही प्राइवेट लोगों से काम न कराए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान उन्हें न कोई दलाल ही मिला और न ही कार्यालय में कार्य करते हुए कोई प्राइवेटकर्मी मिला।