आगरा. आज जिन शख्सियतों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अचीवर्स अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया है मैं उन्हें बधाई देता हूं. पदम पुरस्कारों की संख्या काफी कम है. सरकारी पुरस्कार भी काफी कम है. जबकि लोग देश में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. आप सभी ने शहर के अन्य लोगों से अच्छा कार्य किया है तभी आपको ये सम्मान मिला है. अवॉर्ड हमेशा अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं. ये बातें रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अचीवर्स अवॉर्ड-2024 में कहीं. अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लाक्र्स इन में किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 शख्सियतों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल, कवि पवन आगरी, होली लाइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर रवि नारंंग, कारोबारी नितेश अग्रवाल, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के मनमोहन चावला, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इससे पहले अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य, शिक्षा, इनोवेशन, कारोबार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने का दौर शुरू हुआ। मंच से जैसे ही एंकर नाम अनाउंसमेंट करती पूरा हॉल तालियों की आवाज से गूंज उठता।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि आज सम्मानित की गई शख्सियतों में अधिकतर शिक्षा और चिकित्सा से जुड़ी हुई हैं। शिक्षा और चिकित्सा सभी के लिए समान होनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। आज यहां एजुकेशन फील्ड में सक्रिय लोगों को सम्मानित होता देख पता लगा कि शहर के नामचीन स्कूल्स ही अच्छा नहीं कर रहे, बल्कि अन्य भी कई ऐसे स्कूल्स हैं, जिन्हें आज अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। मैं यहां सभी शिक्षकों से अपील करता हूं कि अपने आसपास के ऐसे पांच से 10 बच्चों को शिक्षा से जोड़ें जो अभी तक दूरी बनाए हुए हैं। अगर वर्ष 2024 में भी कोई अशिक्षित रह जाता है तो ये हमारे और देश के लिए कलंक है।


प्रजेंटिंग स्पॉन्सर
होली लाइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन

को स्पॉन्सर
संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय

वेन्यू पार्टनर
होटल भावना क्लाक्र्स इन

------------
1. नेत्रपाल सिंह चौहान, डायरेक्टर, सर्वोदय इंटर कॉलेज
2 डॉ। एसएम मिश्रा, एमडी, जीआई ग्लोबल स्कूल
3 अंकुर काबरा, फाउंडर एंड डायरेक्टर, हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल
4. डॉ। देवरत शर्मा, डायरेक्टर, बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल
5. मुस्कान राणा, वाइस प्रिंसिपल, एचआर इंटर कॉलेज
6. मयंक शर्मा, डायरेक्टर, एसपी हॉस्पिटल
7. वरुन अग्रवाल, डायरेक्टर, कार सर्जन
8. डॉ। नवल किशोर शर्मा, डायरेक्टर, उपमन्यु क्लासेस
9. यश भगत, डायरेक्टर, भगत हलवाई
10. संजय सिंह, डायरेक्टर, कांशीराम इंटर कॉलेज
11. डॉ। प्रशांत मिश्रा, डायरेक्टर, स्टार एक्स पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक
12. डॉ। कुसुम लता, मैनेजर, जहारवीर गोगा जी स्कूल
13. डॉ। राजेंद्र सिंह, डायरेक्टर, डॉ। राजेंद्र सिंह होम्योपैथिक
14. जय काबरा, डायरेक्टर, मोशन एजुकेशन आगरा ब्रांच
15. डॉ। रजत उपाध्याय, डायरेक्टर, उपाध्याय हॉस्पिटल
16. अंकित गोयल, डायरेक्टर, पंक्षी पेठा
17. हार्दिक अग्रवाल, एमडी, सेज कैटर्स
18. आशु खंडेलवाल, डायरेक्टर, श्रीराम पूड़ी वाले
19. धर्मेन्द्र कुमार बंसल, डीजीएम, डॉ। बीएल क्लीनिक
20. डॉ। प्रियंका गोयल, डायरेक्टर, स्पेक्ट्रा पैथोलॉजी

Posted By: Inextlive