आगरा ब्यूरो शहरभर में रविवार सुबह से ही पेयजल संकट खड़ा हो गया जो शाम तक रहा. इससे सिकंदरा और आवास विकास आदि क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान रहे. पानी के टैंकर मंगाकर लोगों ने काम चलाया. सोमवार को भी आंशिक रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पेयजल संकट रह सकता है.


आगरा को मिलता है 150 क्यूसेक गंगाजलबुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा को 150 क्यूसेक गंगाजल मिलता है। मात्र 60 क्यूसेक पानी मिलने के कारण रविवार को पेयजल समस्या खड़ी हो गई। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से पोषित पुराने शहर में रावत पाड़ा, मंटोला, बेलनगंज, बालूगंज, काला महल, रावत पाड़ा, छत्ता, सिकंदरा, खंदारी, आवास विकास, लोहामंडी, राजामंडी आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रही। कई क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति कराई गई। लायर्स कालोनी के अर्जुन बघेल ने बताया कि सुबह ही पानी न आने की जानकारी मिली। टैंकर से पानी मंगाकर काम चलाया गया। वहीं आवास विकास के शिव तिवारी और खंदारी के लवकुश कुशवाहा ने बताया कि पानी का संकट कभी भी खड़ा हो जाता है, इसलिए एक-दो दिन का इंतजाम करके चलना पड़ता है।

आंशिक रूप से रहेगी आपूर्ति प्रभावित
गंगाजल इकाई के अधिशासी अभियंता एहतशाम ने बताया कि सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है। हालांकि पालड़ा फाल से अन्य नदियों को दी जाने वाली पानी की सप्लाई को बंद करा दिया गया है, जिससे आगरा का जल संकट खत्म हो गया है।

Posted By: Inextlive