आगरा. ब्यूरो रविवार शाम को नवागत डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने ट्रेजरी पहुंकर कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं सबके लिए उपलब्ध रहूं. कोई भी बेहिचक मिल सकेगा. जो भी बेस्ट पॉसिबल हो सकेगा. वो करने का प्रयास रहेगा.उन्होंने कहा कि आगरा मेरे लिए नया नहीं है. मैं यहां ज्वाइन मजिस्ट्रेट और एसडीएम रहा हूं. नवागत डीएम ने कहा कि शासन की सभी प्राथमिकताओं पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा. विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा.


अफसरों से मीटिंग कर ली जानकारी नवागत डीएम ने कलक्ट्रेट स्थित अपने ऑफिस में पहुंचकर जिले के सभी प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीएम प्रशासन अजय कुमार, एडीएम फाइनेंस श्रीमती शुभांगी शुक्ला, एडीएम सिटी अनूप कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, सीटीओ श्रीमती रीता सचान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कई जिलों में रहे हैं डीएम
इससे पहले वे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संत कबीर नगर, सीडीओ अयोध्या, डीएम मथुरा, जौनपुर, मुजफ्फर नगर तथा एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। बता दें कि 30 मार्च 1981 को जन्मे अरविंद मल्लप्पा बंगारी मूल रूप से कर्नाटक के जिला गदग रहने वाले हैं। 1997 में कर्नाटक के धारवाड़ में स्कूली पढ़ाई करने के बाद ग्रेजुएशन की। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने एग्रीकल्चर से एमएससी की। वे 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं।

Posted By: Inextlive