Agra News 17 आईएएस ने विंटर स्टडी टूर पर कई इंडस्ट्रीज में देखा काम
योजनाओं की ली जानकारी
निदेशक सचिन राजपाल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान का भी विजिट कराया गया.उक्त संस्था द्वारा उद्योग के लिए कुशल कारीगरों को तैयार कर जूता बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है ,यह भारत सरकार का उपक्रम है। यहाँ से छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त कम्पनी के माध्यम से रोजगार प्राप्त करते है। यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबन्धक, सी के मौर्य द्वारा यूपीसीडा तथा उसके विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी। ट्रेनी ट्रेनी आईएएस यूपीसीडा एवं सगारी लैदर फुटवियर प्रालि की ओर से आभार प्रकट किया गया। विजिट के दौरान मुकेश कुमार, सहायक प्रबन्धक (सिविल), यूपीसीडा, आगरा, ईश्वर सिंह, सहायक निदेशक, सी.एफ.टी.आई। मुकेश चन्द्र उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक, अभिषेक वर्मा, राजदीप गुप्ता, सगारी लैदर फुटवियर प्रालि के कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे। वहीं ट्रेनी आईएएस ग्रुप में अमित गुप्ता,अनिरुद्ध पांडे ,अंजीत सिंह,अंकित कुमार जैन,अर्पिता अशोक ठुंबे, आयुषी जैन,माधव भारद्वाज,मोहम्मद इरफान,नमनीत सिंह, नयन गौतम,नितिन सिंह, प्रसन्न जीत कौर,पूजा मीणा,राहुल श्रीवास्तव, सक्षमा, श्रेयांशी जैन,स्मृति मिश्रा शामिल थे।