आगरा ब्यूरो तेज बारिश के चलते बुधवार दोपहर पिनाहट में दोमंजिला मकान ढहने से मलबे में दबकर महिला घायल हो गई. बरहन की अहारन चौकी की पुरानी जर्जर इमारत समेत 17 मकान ढह गए. वहीं दूधाधारी में 35 झोपड़ी गिरने से दर्जनों लोग प्रभावित हुए. वहीं नूरी दरवाजा एमएम गेट में अस्पताल रोड पर बुधवार रात जर्जर मकान गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई. मंटोला इलाके में जर्जर भवन का छज्जा गिरने से लोग बाल-बाल बच गए.

पिनाहट
गांव बीधापुरा, बसई अरेला में कालीचरण का दोमंजिला मकान गिरने से मलबे में दबकर ङ्क्षरकी पत्नी बीपी ङ्क्षसह घायल हो गई। उन्हें सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया। बीधापुरा में किशन लाल, गांव गुर्जा कमले, पिढौरा के अवधेश ङ्क्षसह, गोपालपुरा के राहुल सविता के मकान भी गिर गए। कस्बा के राजाखेड़ा रोड स्थित दाऊजी मंदिर के पीछे गोशाला की दीवार गिर गई। राटोटी गांव के तालाब का पानी गलियों और घरों में घुस गया। गांव गुरावली, पिनाहट में रामनजर का मकान गिर गया।

बरहन
बरहन की रिपोर्टिंग चौकी अहारन की जर्•ार पुरानी इमारत बुधवार शाम चार बजे भरभराकर गिर पड़ी। बिङ्क्षल्डग का$फी समय से खाली पड़ी थी। मलबे में दबकर एक सरकारी और एक निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वही, शिवालय टेहू में अशोक कुमार का मकान गिर गया।

फतेहाबाद
बाबरपुर, फतेहाबाद में ऋषिकेश देवी पत्नी भगवती प्रसाद, गांव गट्टपुरा में भीमसेन, गांव दखलीपुरा, निबोहरा में राजवीर ङ्क्षसह, गांव धरियाई श्रीकिशन का मकान गिर गया।

दूधाधारी
कागारौल में दूधाधारी पुलिस चौकी के पास नगला सहबाज में बारिश के चलते 35 झोपड़ी और दो मकान ढह गए। इसे 200 लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। परिवार बारिश में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं।

महुअर
गांव महुअर, अछनेरा में बुधवार सुबह सात बजे तेज धमाके साथ बीडीसी सदस्य तोताराम का एक कमरा धंस गया। कमरे में 15 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। महुअर में क्षतिग्रस्त सरकारी स्कूल की इमारत के पास बने राजू पंडित के घर का एक कमरा धंस गया। शैलेंद्र शर्मा समेत कई लोगों के घर में दरारें आ गई हैं।

बटेश्वर
मुहल्ला पजाय, बटेश्वर की शारदा देवी की छत बारिश ने छीन ली। पति छैल बिहारी की मृत्यु के बाद वह दो बेटों के साथ रहती है। उनके मकान का अधिकांश हिस्सा धराशायी हो चुका है। शारदा देवी ने बताया कि मलबे में बर्तन तक दब गए हैं। घर में खाने के लिए दाना तक नहीं बचा है।

Posted By: Inextlive