बजट के फ्यूल से आगरा मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार
हो रहा प्रथम कॉरिडोर का निर्माण
शहर में मेट्रो की लंबाई तीस किलोमीटर(किमी) है। सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कॉरिडोर 14 किमी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा है। प्रदेश सरकार सबसे पहले प्रायरिटी कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। इसमें पहले कॉरिडोर के छह स्टेशनों को शामिल किया गया है। तीन स्टेशन एलीवेटेड और तीन अंडरग्राउंड होंगे। 272 करोड़ रुपए से ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलीवेटेड स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। यूपी मेट्रो रेल कोरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने बताया कि 1800 करोड़ रुपए से सात भूमिगत स्टेशन बन रहे हैं। ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन प्रायरिटी कॉरिडोर में शामिल हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट 8379 करोड़ रुपए का है। अब तक केंद्र सरकार 830 करोड़ रुपए दे चुकी है जबकि राज्य सरकार ने 1300 करोड़ रुपए दिए हैं। बुधवार को 465 करोड़ रुपए का बजट मिला है। इस तरह से कुल 1765 करोड़ रुपए आवंटित हो चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा चार किस्त में बजट रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 112 करोड़ रुपए से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है। ---------------
- 8369 करोड़ रुपए का आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
- 272 करोड़ रुपए से फतेहाबाद रोड पर बन रहे तीन स्टेशन - 112 करोड़ रुपए से मेट्रो यार्ड का हो रहा निर्माण - 1800 करोड़ रुपए से सात अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे - 996 करोड़ रुपए से सात एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे - 27 स्टेशन होंगे- 20 एलीवेटेड स्टेशन होंगे - 07 भूमिगत स्टेशन होंगे - 02 मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी मेट्रो मेट्रो प्रोजेक्ट 8379 करोड़ रुपए का है। अब तक केंद्र सरकार 830 करोड़ रुपए दे चुकी है जबकि राज्य सरकार ने 1300 करोड़ रुपए दिए हैं। बुधवार को 465 करोड़ रुपए का बजट मिला है। - पंचानन मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी यूपीएमआरसी