Agra Metro: कांट्रेक्ट किलर को दी चूहों को मारने की सुपारी
अवधेश भारद्वाज आगरा(ब्यूरो)। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, बिजलीघर बस स्टैंड, ताजगंज, पीएसी मैदान के आसपास चूहों का आतंक है। फोर्ट स्टेशन के पास छह माह पूर्व सड़क भी धंस चुकी है। रेलवे द्वारा हर साल लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन या फिर कोच में अगर चूहे रहेंगे तो इससे तारों को नुकसान पहुंच सकता है। इसी के चलते मेट्रो के कोच में केक काटने पर रोक है। चाकलेट या फिर अन्य खाने की चीज के टुकड़े न फैले, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष केमिकल से चूहों को दूर रखा जाएगा।
मेट्रो में मना जन्म दिवस व समारोह
शनिवार को मन:कामेश्वर से ताज पूर्वी गेट स्टेशन तक मेट्रो में आधा दर्जन यात्रियों ने जन्म दिवस मनाए। चार वर्षीय नविका सहित अन्य शामिल रहे। नविका के अलावा अन्य यात्रियों ने कोच में केक के साथ फोटो भी ङ्क्षखचाई। वहीं चार दंपती ने शादी की सालगिरह मनाई। यूपीएमआरसी की टीम के सदस्यों ने निगरानी रखी। ताजमहल मेट्रो स्टेशन परिसर में आधा दर्जन से अधिक युवाओं के ग्रुप ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि स्टेशन के बाहर किसी भी तरीके का कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है।निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करेंगे मुख्य सचिव प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रविवार को आगरा आ रहे हैं। शाम चार से सात बजे तक मुख्य सचिव आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम द्वारा चार भूमिगत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। 75 से 80 फीट गहरी टनल की खोदाई चार मशीनों से की जा रही है। यह कार्य पांच से छह माह में पूरा होगा। वहीं छह स्टेशनों का निर्माण हो चुका है।