उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सोमवार को डिपो लाइन में आगरा मेट्रो टीम द्वारा पूजा-अर्चना के बाद अंतिम यू गर्डर रखा गया.


आगरा(ब्यूरो)। आगरा मेट्रो टीम द्वारा प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में तीन स्टेशन (ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड) का निर्माण किया गया है। प्रायोरिटी सेक्शन में 684 पाइल, 171 पाइलकैप एवं 171 पियर (पिलर) के निर्माण के बाद 196 यू गर्डर के प्रयोग से 3.2 किमी लंबे ऐलिवेटिड भाग का निर्माण किया गया है। कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ट्रैक, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग आदि सिस्टम का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा तीनों स्टेशन एवं पिलर्स पर मनमोहक पेंटिंग के जरिए शहर की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही ऐलिवेटिड भाग में सौंदर्यीकरण के लिए स्टेशन परिसर में जाली का प्रयोग किया गया है। इस दौरान आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित मेट्रो के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। करीब 30 किमी लंबा टै्रक
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है। इसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड, जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किमी लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive