Agra Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates आगरा. आगरा लोकसभा सीट से सिटिंग एमपी और केंद्र में राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने काउंटिंग में शुरुआत से जो लीड ली वह आखिरी तक जारी रही. हर गुजरते राउंड के साथ लीड बढ़ती गई और प्रतिद्वंदी पीछे छूटते गए. मजबूत संगठन और कमजोर विपक्ष की स्थिति प्रो. बघेल की जीत में साफ देखने को मिली. दलितों का गढ़ माने जाने वाले आगरा में हाथी की चाल सुस्त दिखी.

पहले राउंड से हासिल की लीड
आगरा( ब्यूरो )पहले राउंड से ही प्रो। एसपी सिंह बघेल ने 20304 वोट के साथ लीड ली। दूसरे नंबर पर बसपा की पूजा अमरोही 7901 वोट के साथ रहीं, जबकि सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम 7771 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। काउंटिंग बढऩे के साथ पहले स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अपनी लीड को बढ़ाते गए, लेकिन दूसरे और तीसरे स्थान पर बसपा और सपा-कांग्रेस प्रत्याशी में टक्कर रही। दूसरे राउंड में ही सुरेश चंद कर्दम ने 19999 वोट हासिल कर बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद काउंटिंग तो आगे बढ़ी लेकिन प्रत्याशी की पोजीशन नहीं बदली। पहले स्थान पर भाजपा प्रत्याशी, दूसरे पर सपा-कांग्रेस और तीसरे पर बसपा प्रत्याशी अपने स्थान बनाए रहे। चौथे राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी बघेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-कांग्रेस के सुरेश चंद कर्दम से करीब 50 हजार वोट से लीड बना ली थी। आखिर में भाजपा प्रत्याशी ने 271294 वोट से जीत हासिल की।

वर्ष 2019 में विजयी प्रत्याशी

1. प्रो। एसपी सिंह बघेल, भाजपा, 644431
2. मनोज सोनी, गठबंधन, 434378
3. प्रीता हरित, कांग्रेस, 44784

-------


आगरा लोकसभा सीट की स्थिति
- 20.72 लाख वोटर्स हैं आगरा लोकसभा सीट पर
-11.19 लाख पुरुष और 9.53 लाख महिला, 105 थर्ड जेंडर मतदाता
-11.20 लाख वोटर्स ने मतदान किया, 6.31 लाख पुरुष, 4.89 लाख महिला और 10 थर्ड जेंडर
-54.08 प्रतिशत मतदान हुआ, 56.46 प्रतिशत पुरुष, 51.29 प्रतिशत महिला और 9.52 प्रतिशत थर्ड जेंडर
- 10 ट्रांस जेंडर्स ने किया मतदान
--------------------------------------

आगरा लोकसभा सीट पर कब कितना हुआ मतदान
वर्ष, वोटिंग परसेंट
- 2009, 42.03
- 2014, 59.16
- 2019, 59.18
- 2024, 54.08


-------------
आगरा लोकसभा सीट से मैदान में थे प्रत्याशी

कैंडिडेट, पार्टी का नाम, सिंबल, वोट
- पूजा अमरोही, बसपा, हाथी, 176474
- सत्यपाल ङ्क्षसह बघेल, भाजपा, कमल, 599397
- सुरेश चंद कर्दम, सपा, साइकिल, 328103
- आराम ङ्क्षसह, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, फलों की टोकरी, 4143
- कुलदीप कुमार, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी, केतली, 2002
- चंद्र पाल ङ्क्षसह, आदर्श समाज पार्टी, छड़ी, 643
- जितेंद्र गौतम, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, बिस्कुट, 782
- सर्वेश कुमार, भारतीय मजदूर जनता पार्टी, गन्ना किसान, 1133
- अंबेडकरी हसनूराम, निर्दलीय, क्रेन, 933
- पूजा, निर्दलीय, अलमारी, 1370
- महेंद्र ङ्क्षसह, निर्दलीय, चारपाई, 1785
- नोटा, 7014
-----

Posted By: Inextlive