आगरा को अब तक मिल चुकी है 63 नई इलेक्ट्रिक बसें , दो नए रूट पर शुरू की बस सेवा
आगरा.बता दें कि 25 अगस्त को शासन की ओर आगरा में वर्चुअल कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई थी। 5 बसों में 2 मथुरा को दी गई है। 3 बसें आगरा को प्राप्त हुई हैं। इस बारे में आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि। के डिपो इंचार्ज ने बताया कि दो नए रुट पर इलेक्ट्रिक बसों को संचालन किया जाएगा। अब आगरा के खाते में 63 बसें हो गई हैं। इनमें से 55 को 20 रुटों पर संचालित किया जा रहा है। अब रूटों की संख्या बढ़कर 22 हो जाएगी। बता दें कि आगरा को 100 इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराई जानी है। अभी 63 बसें ही मिल सकी है।
पैसेंजर्स को लंबे इंतजार से मिलेगा छु़टकारा
बसों की संख्या बढऩे से पैसेंजर्स को लंबे इंतजार से छुटकारा मिल सकेगा। बता दें कि बसों की संख्या कम होने से पैसेंजर्स को रोड पर घंटों इंतजार करना पड़ता था। बसों की संख्या बढऩे से पैसेंजर्स को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अभी तक टाउन क्षेत्र के लिए नहीं थी सेवा
अभी तक ट्राउन क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रिक बस की सेवा उपलब्ध नहीं थी। अब बिजलीघर से खेरागढ़ तक सेवा शुरु होने पर सैंया, इटौरा, ककुआ, तेहरा, नगला माकरौल, भाहई, कबूलपुर, गढ़ी हरलाल, सलेमाबाद, हकीमपुरा समेत दर्जनों एरिया के लोगों शहर में आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
किस रूट पर कितनी बस
रुट का नाम बसों की संख्या
ईदगाह-कागारौल 4
आईएसबीटी-कैंट 3
भगवान-कैंट 8
दयालबाग-कैंट 3
भगवान -रोहता 8
एयरपोर्ट 1
सिद्धबाबा मंदिर 1
बरहन कैंट 1
एत्मादपुर-कैंट 3
कैंट-सिकंदरा नाइट 1
कैंट-टेड़ी बगिया नाइट 1
पश्चिमपुरी-टेड़ी बगिया 3
बल्केश्वर-रोहता 4
बिजलीघर-अवधपुरी 2
आगरा दर्शन 2
आंवलखेड़ा-कैंट 1
बिजलीघर-अछनेरा 2
आईएसबीटी-छलेसर 2
खंदारी कैंपस-बिजलीघर 2
कैंट-शमशाबाद 4
हटेंगी खटारा बसें
रोड पर दौड़ रही जेनर्म की खटारा बसों को हटाया जाएगा। मौजूदा समय में 73 में से 45 बसें संचालित हो रही हैं। इसमें 13 बसों को जल्द ही हटा लिया जाएगा। इसके बाद 32 बसों को शेष बची हुई इलेक्ट्रिक बसों के आने के बाद 32 को भी हटा दिया जाएगा।
- कुल संचालित बस- 55
- 5 इलेक्ट्रिक बसें मिली
- 3 आगरा को मुहैया कराई गई
- 2 मथुरा को
- वर्तमान में बसों की संख्या 63
- अभी 37 बसें और मिलनी है
- कुल किमी। 11044
-कुल ट्रिप- 960
- कुल रुट- 22
- जिले की जनसंख्या- 48 लाख
- कुल चार्जिंग प्वाइंट- 11