आगरा ग्रीन फेस्टिवल में दिखा मिनी ताज महोत्सव
कमिश्नर ने कॉसमॉस मॉल में किया आगरा ग्रीन फेस्टिवल का शुभारंभ
स्टॉलों पर सजे प्रोडक्ट दे रहे थे ईको फ्रैंडली होने का मैसेज आगरा। सस्टेनिबिल लिविंग थीम का मैसेज देते हुए ताज महोत्सव के तहत संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में सैटरडे से दो दिवसीय आगरा ग्रीन फेस्टिवल की स्टार्टिग हो गई। कमिश्नर अनिल कुमार ने इसकी स्टार्टिग की और एजीएफ में सजीं स्टॉलों को देखकर उनकी सराहना की। गेस्ट्स का वेलकम करते हुए अशोक ग्रुप की एमडी डॉ। रंजना बंसल ने कहा 'बी द सोल्यूशन नॉट द पोल्यूशन'। जीवन के इस महानगर को थोड़ा सा देहात करो मैसेज के साथ कहा कि हम अपनी लाइफस्टाइल में थोड़े चेंजेस कर उसे बेहतर बना सकते हैं। इस अवसर पर डॉ। डीवी शर्मा, पूरन डाबर, डॉ। नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ। जयदीप मल्होत्रा, संजय तोमर, मीनाक्षी किशोर, डम्पी मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन श्रुति ने किया। फैशन शो में भी दिया मैसेजएजीएफ में सेवन राउंड में ऑर्गनाइज्ड फैशन शो में भी सस्टेनिबिल फैशन का मैसेज दिया गया। शहर की जानी मानी हस्तियां अपने पेरेंट्स के साथ रैम्प पर उतरे। इसके अलावा आर्ट एग्जीविशन व नुक्कड़ नाटक चैम्पियनशिप में 12 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्टूडेंट्स ने नदियों को स्वच्छ रखने, ईंधन, पानी व बिजली की बर्बादी न करने का मैसेज दिया। आर्ट एग्जीबिशन में गायत्री पब्लिक स्कूल फर्स्ट व सेकेंड रहा। होली पब्लिक स्कूल को थर्ड प्लेस मिला। वहीं नुक्कड़ नाटक में गायत्री पब्लिक स्कूल फर्स्ट, कर्नल ब्राइटलैंड सैकेंड व थर्ड पर होली पब्लिक स्कूल रहा। इस दौरान इको फ्रेंडली होली खेलने व पॉलीथिन को इग्नोर कर कपड़े से बने बैग यूज करने का भी मैसेज दिया।
ग्रीन बिजनेस पर हुआ डिस्कशन एजीएफ में ग्रीन बिजनेस, सस्टेनिबिल फ्यूचर फॉर द सिटी ऑफ ताज विषय पर सेमिनार ऑर्गनाइज हुआ। इसमें कई बिजनेस से जुड़े लोगों ने पार्टिसिपेट किया। सेमिनार की अध्यक्षता सांसद एसपी सिंह बघेल ने की।