आगरा. ब्यूरो मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए बस सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में आगराइट्स ने ताजनगरी के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आगरा दर्शन बस सेवा शुरू करने की मांग की है. इससे आगरा टूरिज्म के विभिन्न आयामों से आगरा आने वाले टूरिस्ट रूबरू हो सकें. इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री भी आर्थिक रूप से और मजबूत हो सकेगी. पूर्व चैैंबर प्रेसिडेंट मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा दर्शन बस सेवा की मांग कई साल से उठ रही है लेकिन यह सेवा अब तक शुरू नहीं हो सकी है. आगरा में ताजमहल आगरा किला और फतेहपुर सीकरी वल्र्ड हेरिटेज साइट्स हैैं. इसके अलावा अकबर टॉम्ब एत्माद्दौला रामबाग जैसे कई इमारत हैैं. इनके अलावा आगरा में पांच प्राचीन महादेव के मंदिर हैैं. इसके साथ ही बटेश्वर जैसे अद्भुत घाट हैैं. एडवेंचर टूरिज्म की भी आगरा में कोई कमी नहीं है. कीठम चंबल जैसी वर्ड सेंक्चुरी भी आगरा में हैैं. यदि आगरा के सभी टूरिस्ट स्पॉट को आगरा दर्शन बस सेवा से लिंक किया जाए तो आगरा के टूरिज्म से बाहर से आने वाले टूरिस्ट रूबरू हो सकेंगे. इसके साथ ही आगरा के टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलेगा. ऐसा करने से आगरा आने वाले टूरिस्ट चार दिन तक यहां स्टे करेंगे और आगरा टूरिज्म का रेवेन्यू भी बढ़ेगा.


ठगी से भी बचेंगे टूरिस्टटूरिस्ट मित्र वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि किसी भी शहर के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट स्पॉट तक कनेक्टिविटी का होना जरूरी है। ताजनगरी में आगरा दर्शन बस सेवा की मांग काफी पुरानी है। यदि आगरा में ऐसी बस सेवा शुरू हो जाए, जो आगरा के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट तक टूरिस्ट को पहुंचाए तो यह टूरिस्ट्स के लिए काफी कंफ्र्टेबल रहेगा। इससे आगरा में लोकल टूरिस्ट भी बढ़ेंगे। ऐसा करने से आए दिन आने वाले टूरिस्ट्स के साथ ठगी के मामलों में भी कमी आएगी। मथुरा में ब्रज दर्शन की टिकट 200 रुपए रखी गई है। आगरा दर्शन की टिकट भी इसके आसपास होगी तो आगराइट्स ही वीकेंड में अपने घर से घूमने निकल पड़ेंगे। ---------------यह हैैं टूरिस्ट स्पॉट - मॉन्यूमेंट्स- ताजमहल- आगरा किला- फतेहपुर सीकरी- अकबर टॉम्ब- मरियम टॉम्ब- रामबाग- एत्माद्दौला
- चीनी का रोजा- मेहताब बाग- चौबुर्जी- सलावत खां का मकबरा-----------------एडवेंचर टूरिज्म- कीठम झील- चंबल वर्ड सेंक्चुरी-------------धार्मिक टूरिज्म- बटेश्वर- प्राचीन कैलाश मंदिर- बल्केश्वर महादेव मंदिर- श्रीमनकामेश्वर मंदिर- रावली महादेव मंदिर------------------


मथुरा में ब्रज दर्शन को बस सेवा शुरू हो गई है। आगरा में भी इसे जल्द शुरू किया जाना चाहिए। आगरा में स्मारकों से लेकर एडवेंचर और धार्मिक टूरिज्म भी है। इन्हें बस सेवा के जरिए लिंक करना चाहिए।- मनीष अग्रवाल, पूर्व चैैंबर प्रेसिडेंट

आगरा में टूरिज्म स्पेशल बस सेवा शुरू करनी चाहिए। इससे टूरिस्ट्स को सहूलियत होगी। इससे ताजमहल, आगरा किला के अलावा अन्य टूरिस्ट स्पॉट पर भी फुटफॉल बढ़ेगा। इससे आगरा के छिपे हुए टूरिज्म को भी एक्सपोजर मिलेगा।- वीरेंद्र गुप्ता, टूरिस्ट मित्र------------------3.5 लाख लोगों को मिलता है आगरा टूरिज्म से रोजगार20 हजार से अधिक टूरिस्ट रोजाना आते हैैं आगरा200 करोड़ से अधिक का हो जाता है सालाना कारोबार-------------

Posted By: Inextlive