अलीगढ़ और एटा के हैं आरोपी दूसरे नाम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कर बनवाया था आधार कार्ड

आगरा. आयु कम दिखाकर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने आए एटा और अलीगढ़ के दो कैंडिडेट्स को एआई की मदद से किए गए वेरिफिकेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने उम्र कम दिखाने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दोबारा परीक्षा पास की थी। दोनों के अलग-अलग नाम से आधार कार्ड थे। इनमें उनकी अलग-अलग आयु थी। पकड़े गए अभ्यर्थी अलीगढ़ के अरुण उर्फ अंकुर और एटा के किशन उर्फ राकेश हैं।

कम दिखाई गई एज
पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास ने बताया, सुबह पहली पाली में बीडी जैन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से अंकुर को गिरफ्तार किया गया। वह शिवनगर दादौ, अलीगढ़ का रहने वाला है। उसका असली नाम अरुण कुमार है। अरुण की सही जन्मतिथि 1987 की है। यही जन्मतिथि उसकी पहली हाईस्कूल की मार्कशीट में दर्ज है। पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है। आयु कम दिखाने के लिए उसने अंकुर कुमार के नाम से दोबारा परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। इसमें जन्मतिथि 1998 दर्ज कराई। मगर एआई और बायोमैट्रिक मिलान में वह पकड़ा गया। उसके विरुद्ध सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे कैंडिडेट राकेश कुमार को दूसरी पाली में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज से पकड़ा गया। वह एटा में कोतवाली देहात के बारासर का रहने वाला है। उसने पहली बार किशन कुमार के नाम से कासगंज स्थित आदर्श इंटर कालेज से हाईस्कूल किया था। इसमें जन्मतिथि 14 मई 1987 अंकित थी। आयु अधिक होने से फिरोजाबाद के कालेज से राकेश नाम से दोबारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया। इसमें अपनी जन्मतिथि एक जुलाई 1994 लिखी।

Posted By: Inextlive