छीपीटोला में दुकानें बंद कराने के विरोध पर व्यापारी को खींच ले जाने का आरोप भीड़ का नेतृत्व करते बसपा नेता पर लोगों को आगजनी के लिए उकसाने का आरोप


आगरा: आरक्षण के उपवर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को निरस्त कराने को लेकर बसपा, आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का एलान किया था। छीपीटोला में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराने का विरोध करते व्यापारियों से मारपीट की थी। आरोप है कि भीड़ व्यापारी को दुकान से खींचकर ले गए थे। भीड़ का नेतृत्व कर रहे बसपा नेता एवं पूर्व पार्षद कर्मवीर ङ्क्षसह भारती ने लोगों को उकसाने का प्रयास किया। व्यापारी की तहरीर पर मामले में कर्मवीर भारती समेत अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है।

विरोध करने पर पेट में पेचकस मारने का प्रयास
रकाबगंज थाने में व्यापारी आशीष जैन ने मुकदमा दर्ज कराया है। आशीष जैन के अनुसार, बुधवार को अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान बंद कराने का प्रयास किया। उन्होंने दुकान बंद करने से मना कर दिया। वह मोबाइल से बाजार बंद कराने वालों का वीडियो बनाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और उन्हें दुकान से बाहर खींच कर ले जाने लगे। सड़क पर गिराकर उन्हें डंडों से पीटा। एक व्यक्ति ने पेट में पेचकस मारने का प्रयास किया। वहां मौजूद अन्य व्यापारियों ने बचाया। आशीष जैन के अनुसार, भीड़ का नेतृत्व करते बसपा नेता एवं पूर्व पार्षद कर्मवीर भारती से व्यापारियों ने यह सब रोकने को कहा। वह व्यापारी अजय जैन का गला पकड़कर खींचते हुए ले गए। उनसे गाली-गलौज करते हुए दुकानों में आग लगाने की धमकी दी। भीड़ को मंदिर में घुसने के लिए उकसाने का प्रयास किया। व्यापारियों ने किसी तरह भीड़ को मंदिर में घुसने से रोका। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है, वीडियो के आधार पर आरोपियों को को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive