जयपुर, इंदौर में होगी आगरा चौपाटी की ब्रांडग, दूसरे प्रदेशों के जायके भी चौपाटी पर आएंगे नजर
आगरा(ब्यूरो)। एडीए ने ताजनगरी फेज-दो स्थित जोनल पार्क के पास जयपुर, राजस्थान के मसाला चौक की तर्ज पर साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से चौपाटी विकसित की है। चौपाटी में 30 कियोस्क हैं। जल्द ही इन्हें लीज पर उठाया जाएगा। यहां ओपन थियेटर भी है। चौपाटी में दाल-बाटी चूरमा, पोहा, डोसा, हैदराबादी बिरयानी सहित सभी प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि चौपाटी की ब्रांङ्क्षडग शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी कराई जाएगी।
आज होगी एडीए में बैठक
आगरा विकास प्राधिकरण में बुधवार को दोपहर एक बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के सभी फूड कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें चौपाटी से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
ये जायके मिलेंगे
आईसक्रीम, कुल्फी, फालूदा, पान, पेठा, मिठाई, चाट भेलपुरी, पाव भाजी, बेड़ई, छोले कुलचा, सोया चाप, मिर्ची बड़ा, समोसा, भेलपुरी, टिक्की, गोल गप्पे, नॉर्थ इंडियन फूड, चाईनीज फूड, नॉनवेज स्नैक्स आदि।
शुरूआत में दी जा रही छूट
्रआगरा विकास प्राधिकरण की ओर से चौपाटी में क्यिोस्क के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसमें क्यिोस्क की रिजर्व लाइसेंस फीस 25 हजार रुपए रखी गई है। प्राधिकरण की ओर से शुरूआती दो वर्ष के लिए लाइसेंसी फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। दो वर्ष बाद पूरी लाइसेंस फीस देनी होगी।