Agra Newsआगरा एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
आगरा.( ब्यूरो) आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर यह धमकी भरा संदेश मिला। इसके बाद सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रुप से मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऑफिशियल मेल आईडी पर मिली धममी
अज्ञात लोगों ने धमकी भरा मेल चार अक्टूबर को सीआईएसएफ आगरा एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया था। ई-मेल की जानकारी गृह मंत्रालय को देने के बाद सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनुप कुमार की ओर से थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा धमकी और बीएनएस आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज कराया गया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
अज्ञात शातिरों ने इस घटना के पहले 31 जुलाई वर्ष 2024 को उत्तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी अज्ञात शख्स ने ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट पर आरडीएक्स रखने की बात कही थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था।
पुलिस और सीएम को किया था चैलेंज
अज्ञात शख्स ने ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट पर आरडीएक्स रखने की बात कही थी। अज्ञात ने पुलिस और मुख्यमंत्री को भी खुला चैलेंज दिया था। मेल में लिखा '3 अगस्त 2024 को आगरा एयरपोर्ट में 50 किलो आरडीएक्स रखने वाला हूं। अब एक बार फिर आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है।
निजी डोमेन से बनाई आईडी
जिस ईमेल के जरिए यह धमकी भरा संदेश भेजा गया था वो ईमेल आईडी निजी डोमेन से जनरल शिवा। 76 से भेजा गया है। खुद को कई देशों से लडऩे वाला संगठन बताकर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के अनुसार इसी तरह की धमकी 4 अक्टूबर को ही 100 से अधिक स्थानों पर अलग-अलग भेजी गई थी। सुरक्षा कारणों से पहले आंतरिक जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया। सब कुछ सही मिलने के बाद अब मुकदमा दर्ज कराया गया है। हजारों लोगों को भेजा मेल, डीसीपी सिटी
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने हजारों लोगों को ये मेल भेजा है। इस संबंध में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच के लिए तीन टीमों का किया गठन किया गया है। आईटी सेल को दिशा निर्देश दिए गए हैं, ये संदेश निजी डोमेन से भेजे गए हैं।
बॉक्स
किसने किया धमाका पता नहीं
आगरा के जय हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हॉस्पिटल के संचालक को धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी। चिट्ठी के जरिए पांच लाख रुपए की डिमांड की गई थी। चिट्ठी भेजने वाले शख्स ने खुद को आंतकी संगठन आईएसआईएस का कमांडर बताया था। पैसे नहीं देने की स्थिति में हॉस्पिटल को उड़ाने की धमकी दी थी।
जय हॉस्पिटल में 13 साल पहले एक बम विस्फोट हुआ था। जहां वारदात में सात लोग घायल हुए थे। इस मामले की जांच एनआईए भी कर रहा है। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला कि विस्फोट किसने किया था।