आगामी दो जून से आगरा-अहमदाबाद की फ्लाइट शुरु होने जा रही है. इस बारे में आगरा सिविल एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर ए अंसारी ने बताया कि इंडिगो आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट को शुरु करने जा रही है. इसका शिड्यूल निर्धारित कर दिया गया है. ये सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ये मंगलगुरु और शनि को संचालित होगी. अभी इसमें बदलाव भी हो सकता है.

आगरा। मौजूदा समय में आगरा- लखनऊ- बंगलुरु- भोपाल की फ्लाइट संचालित की जा रही है। इसमें बंगलुरु-लखनऊ के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट संचालित की जाती है। इसमें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जा रही है। इसके अलावा आगरा-भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही है। इसमें मंगल, गुरु और शनि को संचालित की जा रही है। वहीं 5 मई से आगरा-मुंबई की फ्लाइट शुरु होने जा रही है। यह मंगल, गुरु और रविवार को संचालित की जाएगी। इसका आगरा आने का समय दोपहर 2.30 बजे होगा। आगरा से मुंबई के लिए दोपहर तीन बजे उड़ान भरेगी।

ये आ रही दिक्कत
जो फ्लाइट भोपाल से हैदराबाद जाती है। जब हैदराबाद से भोपाल आती है, तो भोपाल में 25 मिनट तक रुकती है। सबसे बड़ी समस्या इस बात की है कि हैदराबाद से आगरा के लिए टिकट नहीं मिलता है। इससे फ्लाइट पूरी तरह से भरकर नहीं आती है। वहीं आगरा से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट जयपुर-इंदौर से आती है। इसमें आगरा के लिए इंदौर से टिकट नहीं मिलता है। इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक ने बताया कि अगर इन स्थानों से भी आगरा के लिए टिकट मिले तो पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा हो जाएगा।

फ्लाइट शुरु होने से ये होगा फायदा
रीजनल एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत फ्लाइट शुरु होने से आगरा के कारोबार को बहुत फायदा होगा। बता दें कि शू इंडस्ट्रीज से जुड़े व्यापारी और पेठा, हैन्डीक्राफ्ट से जुड़े कारोबारी यहां से अहमदाबाद, मुबंई, बंगलुरु, लखनऊ, भोपाल आदि शहरों के लिए सामान भेजने के साथ वहां से भी व्यापारी व्यापार का सौदा करने के लिए आगरा आते रहते हैं।


नौ माह में तीन बार बंद
पिछले नौ माह में आगरा-मुंबई फ्लाइट तीसरी बार बंद हुई है। पिछले साल 22 जुलाई को फ्लाइट शुरू हुई और एक माह बाद अगस्त में बंद हो गई। इसके बाद 14 दिसंबर को शुरू होकर 18 जनवरी तक चली थी। इसके बाद दो मार्च से सेवा बहाल हुई थी। फिर 25 मार्च को फ्लाइट को बंद कर दिया गया था।

Posted By: Inextlive