यातायात माह के अंतर्गत पुलिस टीम ने गुरुवार को लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया वहीं नियमों का पालन नहीं करने पर चालान भी काटे शमन शुल्क भी वसूल किया गया.

आगरा (ब्यूरो) ! एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में यातायात माह नवंबर के अन्तर्गत 3 नवंबर को यातायात पुलिस टीम ने विभिन्न चौराहों, तिराहों पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा अन्य वाहन चालकों, दुकानदारों, पैदल यात्रियों तथा आम-जनमानस को पैंपलेट, हैंडबिल आदि का वितरण कर यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया।

स्टूडेंट्स को समझाए नियम
इसी क्रम में वनस्थली विद्यालय, झरना नाला छलेसर पर यातायात निरीक्षक संजीव कुमार गौतम, यातायात उप निरीक्षक अंबुज त्यागी एवं आरक्षी विष्णु कुमार शर्मा द्वारा स्टूडेंट्स को यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए प्रेरित किया।


गुरुवार को मोटर व्हीकल एक्ट में चालान
वाहनों के काटे चालान
1,660 वाहन
वाहन किए सीज
38 वाहन
वसूला शमन शुल्क
85,500 रुपए ै।

Posted By: Inextlive