आगरा ब्यूरो नया साल आने वाला है. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक साल के आखिरी सप्ताह में छुट्टिïया भी पड़ गई हैैं. ऐसे में आगराइट्स नया साल शहर से बाहर घूमते-फिरते मनाना चाहते हैैं. इसके लिए सारी प्लानिंग हो चुकी है. टिकट्स भी बुक हो गए हैैं. कुछ लोग तो अभी भी टूर बुक कर रहे हैैं. कुछ लोग दुबई-थाईलैैंड जा रहे हैैं. तो कुछ लोग दुबई जा रहे हैैं. विदेशी टूर के साथ-साथ बड़ी संख्या में आगराइट्स कैंची धाम और अयोध्या भी जा रहे हैैं.

ज्यादातर ने एशियन कंट्रीज को चुना
क्रिएटिव ट्रैवल्स के जनरल मैनेजर अखिलेश दुबे ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में आगराइट्स ने एशियन कंट्रीज को चुना है। इसके लिए बुकिंग्स हो चुकी हैैं। दुबई के लिए अच्छी-खासी बुकिंग्स हुई है। लोग फैमिली के साथ दुबई जा रहे हैैं। वहीं यूथ का ग्रुप बैैंकॉक-पट्टïाया, बाली जाना पसंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन देशों में इंडियंस के लिए वीजा फ्री हो गया है वहां पर भी आगराइट्स जाना पसंद कर रहे हैैं।

यूरोप के लिए भी हुई बुकिंग्स
अखिलेश दुबे ने बताया कि जिन लोगों के पास में बजट अच्छा है वह लोग नॉर्थ अमेरिका और यूरोप का टूर बुक कर रहे हैैं। ऐसे लोग एम्सटरडम, स्विटजरलैैंड, पेरिस जैसी जगह पर जाना पसंद कर रहे हैैं। कुछ लोग कनाडा, लास वेगस जैसे शहरों में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हैैं।

अयोध्या-कैंची धाम भी जा रहे लोग
सचिन टूर एंड ट्रैवल्स के सचिन बताते हैैं कि विंटर वेकेशन के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी हैैं। कुछ लोग अभी भी बुकिंग करा रहे हैैं। ज्यादातर लोग एशियन कंट्रीज का ही रुख कर रहे हैैं। उन्होंने बताया कि इसमें दुबई, इंडोनेशिया, बैैंकॉक आदि में जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना पसंद कर रहे हैैं। केन्या, मलेशिया, थाईलैैंड और ईरान में लोग आसानी से जा रहे हैैं। यहां बजट टूर का पैकेज मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दुबई का एवरेज टूर 80 हजार से एक लाख रुपए में थ्री नाइट्स फोर डेज के लिए मिल रहा है। वहीं थाईलैैंड, बैैंकॉक-पट्टाया के लिए 60 से 80 हजार रुपए में थ्री नाइट फोर डेज का टूर पैकेज मिल रहा है।

सिंगापुर-इटली जा रहे नवविवाहित
अभी-अभी वेडिंग सीजन निकलकर गया है। ऐसे में नवविवाहित जोड़े विंटर वेकेशन के इस मौके को न्यू ईयर सेलिब्रेशन कम हनीमून के रूप में मना रहे हैैं। ऐसे लोग सिंगापुर-इटली सहित यूरोप के विभिन्न शहरों में घूमने जा रहे हैैं।

60 परसेंट आगराइट्स ने एशियन डेस्टिनेशन को किया पसंद
क्रिएटिव ट्रैवल के अखिलेश दुबे ने बताया कि न्यू ईयर पर हुई कुल बुकिंग्स के अनुसार 60 परसेंट आगराइट्स एशियन डेस्टिनेशन जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। 10 परसेंट आगराइट्स नॉर्थ अमेरिका जाकर छुट्टिïयां मनाएंगे और सात से आठ परसेंट आगराइट्स ने यूरोप के लिए बुकिंग्स कराई हैैं। उन्होंने बताया कि यदि अपने देश की बात की जाए तो आगराइट्स ने मथुरा-वृंदावन, हरिद्वारा, ऋषिकेश, वाराणसी और अयोध्या जाना पसंद कर रहे हैैं।
---------------
वर्जन
न्यू ईयर पर अच्छी संख्या में आगराइट्स बाहर जा रहे हैैं। 60 परसेंट लोग एशियन डेस्टिनेशन को पसंद कर रहे हैैं। अयोध्या और वाराणसी को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
- अखिलेश दुबे, जीएम, क्रिएटिव टै्रवल

न्यू ईयर पर विदेश के साथ-साथ लोग अपने देश में बड़ी संख्या में जा रहे हैैं। इसमें साउथ इंडिया, कैंची धाम, नैनीताल, शिमला जाना पसंद कर रहे हैैं।
- सचिन, ओनर, सचिन ट्रैवल प्वॉइंट
-------------
60 परसेंट हुई एशियन डेस्टिनेशन की बुकिंग
10 परसेंट हुई नॉर्थ अमेरिका की बुकिंग
08 परसेंट हुई यूरोप की बुकिंग्स
--------------
यह रहे पैकेज
दुबई- 80 हजार
थाईलैैंड- 60 हजार
पट्टïाया- 60 हजार
गोवा- 35 हजार
केरला-35 हजार

Posted By: Inextlive