कोरोना के बाद इस बार होली को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चारों तरफ खुशियों का माहौल देखने को मिला. गत वर्षो में कोविड-19 के चलते होली का सेलीब्रेशन ठीक से नहीं हुआ था.


ताराचंद

आगरा (ब्यूरो)। इस बार ताजनगरी के लोगों ने शराब पीने का पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आबकारी विभाग के आंकड़े पर नजर डाले तो 24 घंटे में आगराइट्स 47.50 करोड़ की शराब गटक गए। विभागीय आंकडों के अनुसार होली के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक 50 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। इसमें अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की बिक्री शामिल है।

पिछले साल की अपेक्षा 5 गुना बिक्री
होली का त्योहार बीत गया है। होली पर आगरा का आबकारी विभाग को खासा राजस्व मिला है। आठ मार्च को रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई। जिले के लोग होली से एक दिन पहले और दूसरे दिन तक पचास करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई। इस बार अंग्रेजी शराब के साथ देशी शराब की बिक्री भी रिकॉर्ड तोड़ हुई, जबकि बीयर की बिक्री ने भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक बिक्री कर राजस्व बढ़ाया है। जिसमें पिछले साल की अपेक्षा आम दिनों में पांच गुना अधिक शराब की बिक्री की गई।

खूब छलकाए जाम
होली के देखते हुए ताजनगरी में मनोरंजन के लिए लोगों ने खूब शराब पी। आंकड़े बताते हैं कि होली से एक दिन पहले अच्छी खासी बिक्री रही। वहीं होली वाले दिन भी करोड़ों रुपए की शराब की बिक्री हुई। बात करें अंग्रेजी शराब की तो लगभग 3,13000 की बिक्री हुई, जिसका मार्केट में रेट करीब 18 करोड़, 80 लाख रुपए है। वहीं देशी शराब की बिक्री 573000 लीटर रही, इसकी मार्केट की कीमत 18 करोड़ 60 लाख रुपए, बीयर की बिक्री 8 करोड़, 70 कैन बिकी इनकी मार्केट रेट 10 करोड़, 55 लाख रुपए आंकी गई है। जिसमें बोतल और केन को मिलाकर सैंतालीस करोड़ 50 लाख रुपए की बिक्री हुई।

पिछली होली से 10 फीसदी अधिक सेल
आबकारी विभाग के डीओ नीरज द्विवेदी ने बताया कि अंग्रेजी, देशी शराब की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा दस गुना अधिक है। जबकि बीयर की बिकी में 12 फीसदी इजाफा हुआ है। होली से एक दिन पूर्व सात मार्च, आठ मार्च को 5 बजे के बाद, 9 मार्च को फुल डे शराब की सेल रही। अगर हम घंटों में काउंट करें तो 24 घंटे में 47.50 करोड़ रुपए की सेल हुई है।


नए साल का भी टूटा रिकॉर्ड
शराब की बिक्री को दिसंबर वर्ष 2022 में 9 करोड़ रुपए की बिक्री रही, जोकि होली पर हुई बिक्री से कहीं अधिक है। पिछले कुछ वर्षों से शराब की बिक्री को लेकर कोविड़-19 के चलते लोग परहेज कर रहे थे। लेकिन इस होली के अवसर पर लोगों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला।


24 घंटे में शराब की सेल
-अंग्रेजी शराब की बोतलों की अनुमानित संख्या
3,13,000
-मार्केट में शराब की बिक्री की अनुमानित सेल
18.80 करोड़ रुपए

-देशी शराब की बिक्री बल्क लीटर
5,73000

-मार्केट में शराब की बिक्री की अनुमानित सेल
18,60 करोड़ रुपए

-बीयर केन की 27 घंटे में सेेल
8,70,000

-मार्केट की अनुमानित कीमत
10.55 करोड़

27 घंटे में टोटल बिक्री
47,50 करोड रुपए

-पिछले साल की अपेक्षा 10 फीसदी अधिक


होली पर इस बार अंग्रेजी शराब व देशी शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड कायम किया है। वहीं बीयर की भी दस करोड़ से अधिक की सेल हुई है। इससे सरकार की आम दिनों की अपेक्षा पांच गुना अधिक सेल हुई है। ये नए साल की अपेक्षा कई गुना अधिक है।
नीरज कुमार द्विवेदी, डीओ

Posted By: Inextlive