लूट के बाद बीमारी का बहाना बनाकर राहगीरों को बेचे जेवर
आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र मेें रहने वाले पीडि़त रोहित द्वारा थाने में लूट की कंप्लेन दर्ज कराई गई। पीडि़त ने बताया कि वह एक जुलाई को अपनी पत्नी के साथ दीवानी कचहरी जा रहे थे। इस दौरान बस स्टैण्ड के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनकी पत्नी से पर्स छीन लिया, जिसमें 15 हजार रुपए की नगदी, एक सोने की चेन और अंगूठी, मोबाइल, आधार कार्ड रखा था। इसकी शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आईएसबीटी पर महिला से की थी लूट
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम खन्दारी चौराहे के पास पहुंची, जहां एक सूचना पर पुलिस ने एक मोटर साइकिल अपाचे बिना नंबर जिस पर तीन बदमाश लॉयर्स कॉलोनी पानी की टंकी के वाले पार्क में हैं, जिन्होंने जुलाई महीने की शुरुआत में आईएसबीटी के सामने एक महिला से बैग छीनकर उसमें रखे आभूषण व मोबाइल फोन लूटा था एवं वह बदमाश किसी अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस ने पकड़े शातिर लुटेरे
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शातिरों के निशाने पर थे राहगीर
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रिषभ, महेन्द्र उर्फ लुक्का व प्रेमचन्द्र बताया, उन्होंने बताया कि वह लोग मिलकर चोरी व आने-जाने वाले राहगीरों से लूट करते हैं। तीनों ने मिलकर कई लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। महिला से लूट लिया था बैग
जुलाई महीने के पहले सप्ताह में एनएच 2 पर आईएसबीटी बस अड्डे के सामने बने पुल के ऊपर से गुजर रहे व भगवान टॉकीज की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठी महिला से बैग लूटा था, इसमें हमें 15 हजार रुपए व एक सोने की चेन व अंगूठी व अन्य आभूषण व एक मोबाइल फोन के मिले थे।
लूट में करते थे बाइक का इस्तेमाल
राहगीर को बीमारी का बहाना बनाकर 50 हजार रुपए में बेचकर मिले रुपए जो आपस में बांट लिए। यह पैसे लूटकर बेचने से मिले पैसों में से बचे है बाकी पैसे खर्च हो गए हैं। बरामद मोटरसाइकिल का इस्तेमाल भी लूट किया करते थे।
हाइवे से लूट था मोबाइल फोन
बरामद मोबाइल के संबंध में पूछने पर बताया कि सर यह फोन भी हमने साथ मिलकर इसी एनएच 2 पर राह चलते राहगीर व्यक्ति से झपटकर लूटा था। आज फिर लूट करने के लिए हम तीनों दोस्त जमा हुए थे, बरामदगी के आधार पर मुकदमे की धारा बढ़ाई गई हैं।
-रिषभ पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम नगला शेख थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद
-महेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र ख्याली राम निवासी छिताराम नगला ग्राम स्वामी थाना सिकन्दरा
-प्रेमचन्द पुत्र लालसिंह निवासी नगला सिताराम ग्राम स्वामी थाना सिकन्दरा लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम
लुटेरों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक विक्रम विजय, सचिन धामा प्रभारी सर्विलांस सेल, हरीश कुमार शर्मा, आदेश त्रिपाठी, अरूण कुमार, ऋषिपाल सिंह, आशीष शाक्य, अजीत कुमार, राजकुमार, रूस्तम सागर, पंकज कुमार, सुनील कुमार, अंकुर मलिक, शिवम कुमार, रजत कुमार शामिल रहे।