हादसे के बाद भीम नगरी के मंच पर पसरा सन्नाटा
आगरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम को पत्र लिखकर भीम नगरी महोत्सव के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने पत्र मेें लिखा है। 'हादसे में राजू प्रधान की मौत होना, आठ लोगों का घायल होना बेहद दुखद है। ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करता है। इस आपदा में हम आपके साथ हैÓ। वहीं बसपा सुप्रीमो घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने टवीट कर हादसे पर शोक जताया है।
सदमे से बाहर नहीं आए गौतम
पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम अपने भतीजे राजू प्रधान की मौत के बाद सदमे से बाहर नहीं आए हैं। इस बारे में भीम नगरी आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष श्याम जरारी ने बताया कि अजयशील गौतम रवि हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट हैं। उनको अभी होश नहीं आया है।
इन घायलों का चल रहा है इलाज
घायलों में गढ़ी भदौरिया के सुरेश सेहरा इनके गंभीर चोट हैं। इनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा केंद्रीय समिति के जगदीशपुरा के रहने वाले महेश सुबोधी, बोदला के मुन्नालाल भारतीय इसके अलावा मंच के सोफे पर बैठे पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, धर्मेन्द्र सोनी,धु्रव सिंह, आशीष कुमार आदि लोग घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है। शनिवार को भाजपा के विधायक पूर्व राज्यमंत्री डॉ। जीएस धर्मेश, और एडीएम सिटी अंजनी कुमार घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे।
घायल और मृतक के परिजनों को सीएम के राहत कोष से सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। इस बारे में डॉ। जीएस धर्मेश ने भीम नगरी आयोजन समिति के पदाधिकारियों को इस बात का आश्वासन दिया है। सभी कार्यक्रम किए गए रद्द
नगला पदमा में भीमनगरी का आयोजन 14 से 17 अप्रैल तक होना था। शुक्रवार 15 अप्रैल को मंच पर लाइट स्टैंड गिरने से हादसा हो गया। इसके चलते सभी प्रकार कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में भीम नगरी आयोजन समिति के श्याम जरारी ने बताया कि शनिवार को यूपी सरकार के राज्यमंत्री असीम अरुण और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके अलावा 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह बौद्ध रीति रिवाज से होना था। सभी प्रकार के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।