आगरा. न्यू आगरा की लॉयर्स कॉलोनी में चार दिसंबर को घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी से चेन लूटने के मामले में पुलिस ने शामली से दो बाबरियों को दबोच लिया. 300 किमी दूर से वारदात करने दोनों आगरा आए थे. लूट की घटना का पर्दाफाश करने को पुलिस ने हाईवे पर 70 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था. सुराग मिलते-मिलते पुलिस शामली तक पहुंच गई और वहां दोनों बदमाशों को दबोच लिया. दोनों बाबरिया हैं. ये कानपुर में दो महिलाओं से चेन लूटने के बाद बाइक से आगरा आए थे.

दिनदहाड़े घर में घुसे थे
चार दिसंबर को लॉयर्स कॉलोनी निवासी मिष्ठान व्यापारी अनिल कुमार की पत्नी रीता के साथ लूट हुई थी। वह घर की चहारदीवारी में लगे गमलों में पौधों को सींच रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश अंदर आए। रीता उनसे भिड़ गई थीं। बदमाश उनकी चेन लूटकर भाग निकले थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी। पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरू किया। फुटेज से मिले सुराग से वह उनका पीछा करते हुए शामली तक पहुंची। बदमाशों की पहचान विजय बाबरिया और रवि बाबरिया निवासी गांव जाटान खानपुर थाना झींझना, शामली के रूप में हुई। दोनों को शामली में दबोच लिया।

बाइक से निकले वारदात करने
उपायुक्त के अनुसार, रवि बाबरिया ने बताया कि वह बाइक से वारदात करने निकलते हैं। एक दिसंबर को उन्होंने कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास स्कूटी सवार महिला की चेन लूटी थी। अगले दिन उन्होंने उसी इलाके में एक अन्य महिला की चेन लूटी। जिसके बाद आगरा आ गए। यहां वह हाईवे से लगी कॉलोनी में वारदात के लिए घूम रहे थे। महिला को अकेला देख घर में घुस गए।

बदमाशों की शिनाख्त कराएगी पुलिस
पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों की सूरत शिनाख्त कराई जाएगी। आरोपियों के कब्जे से दो चेन बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा विजय विक्रम ङ्क्षसह, स्वाट प्रभारी अजय कुमार व उप निरीक्षक हरीश कुमार की भूमिका अहम रही है।


दबोचे गए बदमाश
- विजय बाबरिया
- रवि बाबरिया


दोनों बदमाशों की सूरत शिनाख्त कराई जाएगी। आरोपियों के कब्जे से दो चेन बरामद की हैं।
विकास कुमार, पुलिस उपायुक्त, नगर जोन

Posted By: Inextlive