अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा कजाकिस्तान में आयोजित की जा रही प्रथम अंतरराष्ट्रीय एलीट महिला-पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आदित्य प्रताप अपने मुक्के का दम दिखाएंगे. प्रतियोगिता के लिए घोषित भारतीय टीम में नेहरू एंक्लेव निवासी आदित्य प्रताप को चुना गया है. 67 किग्रा भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे आदित्य उप्र के एकमात्र मुक्केबाज हैं.



आगरा: आदित्य वर्तमान में पटियाला के नेशनल इंस्टीट््यूट आफ स्पोट््र्स में मुक्केबाजी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए चयन ट्रायल में वह बहुत मामूली अंतर से हार गए थे। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ ही रखा गया। वर्ष 2013 में खेल विभाग ने 13 वर्ष के आदित्य का हॉस्टल के लिए चयन किया था। वह एकलव्य स्पोट््र्स स्टेडियम व स्पोट््र्स हास्टल मेरठ में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। 28 जून को शुरू हुई प्रतियोगिता चार जुलाई तक चलनी है। भारतीय टीम में उनके चयन पर पिता संतोष यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद्र जोशी, उप-क्रीड़ा अधिकारी अरङ्क्षवद यादव, राममिलन, अमिताभ गौतम, हरदीप ङ्क्षसह हीरा, धर्मेंद्र ङ्क्षसह, जिला बॉङ्क्षक्सग संघ आगरा, वरिष्ठ खिलाड़ी भोजराज ङ्क्षसह, विजेंदर ङ्क्षसह, ललित शर्मा, राजबहादुर ने स्वर्णिम प्रदर्शन को शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय सेना की महार रेजीमेंट में हैं हवलदार


मुक्केबाजी कोच गौरव ठाकुर ने बताया कि आदित्य वर्तमान में भारतीय सेना की महार रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात हैं। दिसंबर में हुई अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा आयोजित आल इंडिया रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 67 किग्रा भार वर्ग में वह चैंपियन बने थे। सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब उन्हें मिला था।

Posted By: Inextlive