स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को एडीजी जोन के साथ संवाद किया. एडीजी से संवाद के दौरान बच्चों की जिज्ञासा बाहर आईं. किसी ने करियर को लेकर सवाल पूछे तो किसी ने पुलिस की वर्किंग को लेकर. एडीजी ने हर किसी के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन का सीमित उपयोग करने और माता-पिता के साथ चर्चा करने की बात कही.

आगरा। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा द्वारा एडीजी जोन राजीव कृष्ण के साथ स्कूलों के बच्चों का संवाद कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इसमें सेंट पॉल इंटर कॉलेज, सेंट माक्र्स पब्लिक स्कूल और सेंट विंसेंट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। संवाद के दौरान बच्चों ने सिविल सर्विस, सीए, डॉक्टर और प्रोफेशनल हैकर बनने के लिए किस तरह की तैयारी को लेकर सवाल पूछा। एडीजी ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर हर बच्चे के मन में ऐसे सवाल आते हैं। अभी आपको छोटे-छोटे गोल के बारे में सोचना और काम करना चाहिए। जैसे अगले इम्तिहान में कैसे 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा माक्र्स लाने हैं। दसवीं से बारहवीं में कैसे एक्स्ट्रा माक्र्स लाने हैं। युवा अपना करियर का चुनाव पूरे समर्पण भाव से करें। एडीजी ने बच्चों से कहा कि वो हर रोज अपने माता-पिता के साथ 15 मिनट बात जरूर करें।


साइबर क्राइम के बारे में बताया
एडीजी ने बच्चों को साइबर क्राइम और सोशल मीडिया पर दुर्भावना पूर्ण किए जाने वाले अपराधों के बारे में सचेत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना मोबाइल, बैंकिंग और सोशल मीडिया का पासवर्ड शेयर न करें। किसी को ओटीपी न बताएं। इसके अलावा बच्चों को पुलिस की पूरी वर्किंग के बारे में बताया गया। उन्हें साइबर सेल के बारे में जानकारी दी गई।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सेंट माक्र्स पब्लिक स्कूल की टीचर मंजुला सेठ, सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज की टीचर विभा शर्मा सैंट विसेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल की टीचर वसुधा सिंह, शिरोमणि सिंह अध्यक्ष सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा, राजीव सक्सेना, अनिल शर्मा- सेक्रेटरी सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और असलम सलीमी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive