एडीए आगरा विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में प्रॉपर्टीज के रेट में पांच से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. स्थल व बाजार मूल्य के आधार पर एडीए अपनी संपत्तियों का मूल्य निर्धारित करेगा. 10 जुलाई से एडीए अपनी संपत्तियों का लॉटरी व ई-नीलामी से आवंटन करने को रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा.

आगरा(ब्यूरो)। एडीए बोर्ड की 140वीं बैठक एक जून को हुई थी। कमिश्नर अमित गुप्ता ने वर्ष 2017 से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं होने पर एडीए को निर्देश दिए थे कि वह संपत्तियों का आवंटन करने से पहले स्थल व बाजार मूल्य के आधार पर संपत्ति के मूल्य की जानकारी करे। कमिश्नर के निर्देश पर एडीए ने शास्त्रीपुरम, काङ्क्षलदी विहार, ताजनगरी फेज-टू, इंदिरापुरम, जवाहरपुरम व केदार नगर स्थित योजनाओं की संपत्तियों के आवंटन को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। अब अगले दो से तीन दिन में ये प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी।

संपत्ति विभाग ने किया था सर्वे
इसके बाद एडीए के संपत्ति विभाग ने सर्वे किया। उक्त योजनाओं में पिछले दो वर्षों में बिकी संपत्तियों के मूल्य में वृद्धि की स्थिति देखी गई। औसत वृद्धि के आधार पर ईडब्ल्यूएस व एलआईजी को छोड़कर एडीए की अन्य आवासीय व अनावासीय संपत्तियों के मूल्य में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के 165 प्लॉट्स के आवंटन के लिए लॉटरी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 144 आवासीय और 69 व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ई-नीलामी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एडीए स्थित नवीन सभागार कक्ष के प्रथम तल पर 10 जुलाई से किया जाएगा। इसमें आवेदक ई-नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या और ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के मूल्य नहीं बढ़ेंगे
ईडब्ल्यूएस दुर्बल आय और एलआईजी अल्प आय वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एडीए ने इन भूखंडों की दरों में कोई वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। शासन ने ईडब्ल्यूएस के लिए तीन लाख रुपए तक और एलआईजी के लिए छह लाख रुपए तक की वार्षिक आय आवेदकों के लिए निर्धारित कर रखी है। एडीए द्वारा पूर्व में इनका विक्रय डीएम द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के आधार पर किया जाता रहा है। इस बार भी सर्किल रेट के आधार पर ही इनका आवंटन किया जाएगा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ई-नीलामी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एडीए स्थित नवीन सभागार कक्ष के प्रथम तल पर 10 जुलाई से किया जाएगा। इसमें आवेदक ई-नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या और ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

औसत वृद्धि के आधार पर ईडब्ल्यूएस व एलआईजी को छोड़कर एडीए की अन्य रेसिडेंशियल व कमर्शियल प्रॉपर्टीज के मूल्य में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। ई-नीलामी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एडीए स्थित नवीन सभागार कक्ष के फस्र्ट फ्लोर पर 10 जुलाई से होगा।
चर्चित गौड़, उपाध्यक्ष, एडीए

Posted By: Inextlive