टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री जेनिफर ङ्क्षवगेट ने मथुरा में वन्यजीव संरक्षण संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा संचालित हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में वालंटियर बन वल्र्ड एलीफैंट डे मनाया. उन्होंने हाथियों को प्रदान की जाने वाली देखभाल के बारे में भी जाना.


आगरा: केंद्र में अपने पहले दिन, जेनिफर ने रेस्क्यू कर लाए गए हाथियों की कहानियों के बारे में जाना। घायल, बीमार या विकलांग हाथियों की जरूरतों से परिचित होने के बाद, जेनिफर ने हाथियों की देखभाल और प्रबंधन में योगदान करते हुए अपना दिन बिताया। उन्होंने फलों और सब्जियों को काटने में सहायता भी की। जेनिफर ने हाथियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने वाले खाद्य पदार्थ को बनाने और वितरित करने में भी मदद की। जेनिफर ने केंद्र में रह रहे हाथियों के ट्रीटमेंट के बारे में भी जाना। उन्होंने हाथियों को शाम को सैर करते भी देखा। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा जेनिफर ने न केवल हमारे केंद्र में स्वेच्छा से काम किया, बल्कि अपने विभिन्न कार्यों के माध्यम से हाथियों की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया।

30 हाथियों की हो रही देखभाल
वाइल्डलाइफ एसओएस ने उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से 2010 में मथुरा में हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र की स्थापना की थी। अत्याधुनिक पशु चिकित्सा सुविधाओं से लैस, केंद्र वर्तमान में लगभग 30 पुनर्वासित हाथियों की देखभाल और उपचार प्रदान कर रहा है, जिन्हें सर्कस में प्रदर्शन करने, पर्यटकों को सवारी कराने, सड़कों पर भीख मांगने और शादी में इस्तेमाल होने जैसी परिस्थितियों से बचाया गया है।

Posted By: Inextlive