फेस्टिव सीजन पर एक्टिव पुलिस, नुकीला और धारदार हथियार त्योहार पर पड़ सकता है भारी
आगरा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले के सभी आलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बिगडऩे की संभावना हो। शरारती तत्वों पर रहेगी नजर
हाल ही में नवदुर्गा के अवसर पर थाना मलपुरा में देवी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था, पुलिस ने इस मामले में आगे आकर शांति व्यवस्था को कायम रखा, ऐसे में आगामी त्यौहारों को ध्यान मेें रखते हुए असामाजिक तत्व जो शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर सकते हैं, उनको चिन्हित किया जाएगा। साथ ही जनभावना को भड़काने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके,
ग्रुप बनाकर खड़े होने पर रोक
त्यौहार पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए तथा आम जन एवं पब्लिक प्लेस पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने व शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चार या उससे अधिक लोग ग्रुप बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े नहीं रहेंगे।
फेस्टिव सीजन पर नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन
फेस्टिव सीजन पर किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, कोई झांकी, जुलूस या पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं निकाल सकेंगे। कोई भी व्यक्ति, किसी प्रकार की आग की मशाल, लाठी, बल्ली व कोई अन्य खतरनाक हथियार या वस्तु लेकर नहीं चलेगा और न ही किसी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति, किसी स्थान पर ईंट, पत्थर, रोड़ा, सोडावाटर की बोतल या अन्य कोई ऐसी वस्तु जमा नहीं करेगा।
फेस्टिव सीजन पर अगर कोई धार्मिक भावना को भड़काने का कार्य करता है तो उस पर सख्ती से कार्रवाई कराई जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए आईटी सेल को अलर्ट किया गया है, एक्टिव शरारती तत्व जो आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
फेस्टिव सीजन पर किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, कोई झांकी, जुलूस या पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं निकाल सकेंगे। कोई भी व्यक्ति मशाल, लाठी, बल्ली व कोई अन्य खतरनाक हथियार या वस्तु लेकर नहीं चलेगा।
अंजनी कुमार, एडीएम सिटी