Agra ADA: 30 दिन में बकायेदारों पर हो एक्शन, कमिश्नर ने एडीए के कार्यों की समीक्षा की
आगरा(ब्यूरो)। कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि भूखंड व आवासीय भवनों के आवंटन की 38-38 योजनाएं संचालित हैं। इनमें 177 भूखंड, 1585 आवासीय भवन रिक्त हैं। 9 योजनाओं में व्यावसायिक संपत्तियां रिक्त हैं।
सर्वे करने के निर्देश मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एडीए उपाध्यक्ष को टीम गठित कर सभी संपत्तियों का स्वयं भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। लैंड बैंक पर कुछ काम नहीं होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए लैंड बैंक का एक्शन प्लान बनाकर देने और सर्वे कराने को कहा। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर, काङ्क्षलदी विहार में पेठा नगरी, कैटिल कॉलोनी आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए 15 दिन में अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।दिसंबर तक करा लें पथकर निधि के काम
पथकर निधि से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कश्मिनर ने कहा कि अधिकांश प्रोजेक्ट अभी तक धरातल पर नहीं आए हैं। मॉडल रोड व जोनल पार्क विकसित करने को कुछ नहीं किया गया है। विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराकर दिसंबर तक पूरा कराने की चेतावनी दी। कंसल्टेंट कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट फाइनल कर हॉट एयर बैलून संचालित करने, ग्यारह सीढ़ी पार्क में ग्लैंङ्क्षपग साइट विकसित करने और यमुना के घाटों के सुंदरीकरण को डिजाइन फाइनल कर काम शुरू कराने को कहा।