नमक की मंडी में चांदी गलाते समय हादसा हो गया. दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए हैं. इनमें दो की मौत हो गई है. सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.


आगरा(ब्यूरो)। घटना नमक की मंडी के महल कॉम्पलैक्स की है। यहां चांदी की पॉलिश करने की एक दुकान है। दुकान के अंदर कारीगर काम कर रहे थे। केमिकल से काम किया जा रहा था कि अचानक बरनिश के टूट जाने से तीन व्यक्ति घायल हुए। पुलिस द्वारा तीनों को एसएन अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

इमरजेंसी में दो कारीगरों ने तोड़ा दम
एसएन इमरजेंसी में उपचार के दौरान दो कारीगरों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के नाम रवि और आकाश बताए गए हैं। इनके परिजनों को खबर दी गई है। इधर पुलिस ने भीड़ को देख दोनों कारीगरों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

दो सप्ताह पहले हुआ था धमाका
नमक की मंडी में दो सप्ताह पहले धमाका हुआ था, जहां धमाका हुआ वहां दवा की फैक्ट्री बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री का बड़ा भाग आग की चपेट में आ गया। उस समय 500 से अधिक कर्मचारी अंदर थे। आग लगने से वहां भगदड़ मई गई। कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लंच खत्म हुआ था, तभी अचानक आग लग गई। पहले छोटे सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया, इसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाया गया था।

प्रशासन को नहीं जानकारी
सकरी गलियों में नमक की मंडी के भीतर चांदी का कार्य किया जाता है, सुरक्षा के लिहाज सेे मौके पर कोई उपकरण नहीं मिले हैं। अगर समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जाती तो शायद कारीगरों की जान नहीं जाती।

कोतवाली थाना क्षेत्र की नमक की मंडी में चांदी की पॉलिश करतेे समय दो कारीगरों की मौत हुई है। एक घायल बताया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।
सूरज राय, डीसीपी सिटी जोन

Posted By: Inextlive