साबरमती और चंबल एक्सप्रेस के यात्रियों को जल्द ही एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए चार कोच आगरा रेल मंडल में आ गए हैं. एक कोच में 83 यात्री बैठ सकेंगे. प्रत्येक सीट पर रीङ्क्षडग लाइट व मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट की सुविधा मिलेगी. सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. मंडल को जल्द 9 कोच और मिलने वाले हैं.


आगरा(ब्यूरो)। भारतीय रेलवे ने दो साल पूर्व एसी थ्री इकोनॉमी कोच के संचालन की घोषणा की थी। पंजाब स्थित कपूरथला फैक्ट्री में ङ्क्षलक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच एसी थ्री इकोनॉमी के रूप में विकसित किया गया है। मंडल रेल प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक कोच की मांग की थी, जिसमें अभी चार मिले हैं। अन्य कोच के मुकाबले यह कोच सुविधाओं से भरपूर हैं। सामान्यतौर पर एलएचबी कोच में 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है लेकिन इकोनॉमी कोच में 83 यात्री बैठेंगे। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कोच में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम होंगे। सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। कोच को गंदा करने या फिर नुकसान पहुंचाने पर आसानी से पहचान हो सकेगी। ---- एसी-थ्री इकोनॉमी कोच में मिलेंगी सुविधाएं - दिव्यांगजन के लिए एक शौचालय की सुविधा


- दिव्यांगजन इन कोच में आसानी से चढ़ और उतर सकेंगे। - कोच में व्हीलकेयर की भी सुविधा - प्रत्येक सीट पर एसी की सुविधा - आरामदायक सीट - प्रत्येक सीट पर रीङ्क्षडग लाइट््स व मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट - मैगजीन को रखने, पानी की बोतल व मोबाइल को रखने का स्थान - मिडिल और अपर बर्थ पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

- प्रत्येक सीट के पास स्नैक की मुडऩे वाली टेबल होगी। - पब्लिक एड्रेस एंड पैसेंजर इनफारर्मेशन सिस्टम - आग से बचाव के सभी इंतजाम एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सुविधा साबरमती व चंबल एक्सप्रेस में मिलेगी। चार कोच मिल गए हैं। जल्द ही नौ और कोच मिलने जा रहे हैं। कोच में पब्लिक एड्रेस सिस्टम होगा। प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा रेल मंडल

Posted By: Inextlive