विधिक बांट माप विभाग ने जनवरी से लेकर मार्च-अप्रैल तक विभिन्न कारोबारियों के यहां 2069 स्थानों पर औचक निरीक्षण किया. घटतौली और मिलावट पर 7 लाख 81 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. इस बारे में विधिक माप विज्ञान विभाग के कंट्रोलर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा रोस्टर बनाकर औचक निरीक्षण किए जाते हैं जहां भी गड़बड़ी मिलती है. उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाती है.



आगरा। बांट माप विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न आठ स्थानों पर औचक छापेमारी की। इसमें जिले मेें 103 पेट्रोल पंपों पर औचक छापेमारी की इसमें गड़बड़ी मिलने पर विभाग द्वारा 10 हजार का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गैस एजेंसियों पर छापेमारी की गई। घटतौली पर आठ हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिले में 47 सरकारी राशन की दुकानों पर घटतौली मिलने पर दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 84 आटा चक्की और फ्लोर मिल का निरीक्षण किया गया। इनसे 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 50 बुलियन कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई। यहां से 6000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 151 मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई। यहां ये 36 हजार का जुर्माना वसूला गया। 46 फल सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 4500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार विभाग द्वारा 7 लाख 81 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

- मार्च 2021-22- किए गए निरीक्षणों की संख्या- 2069-पकड़े गए मामलों की संख्या-100-परीक्षण शुल्क-1059779शमन शुल्क-781000- कुल प्राप्त जुर्माना-2013079- कोर्ट भेजे गए मामलों की संख्या-26-कोर्ट द्वारा निस्तारित मामले-19-कोर्ट द्वारा वसूला गया जुर्माना-41000- कुल पेट्रोल पंप निरीक्षण-103- गैस एजेंसी निरीक्षण-191- राशन की दुकान का निरीक्षण-47- आटा चक्की- 84


- बुलियन व्यापारी-50-मिठाई विक्रेता-151- गल्ला किराना विक्रेता-69-फल सब्जी विक्रेता-46- अन्य निरीक्षण- 1328-------------------कुल 2069

Posted By: Inextlive