आगरा. होली और शब-ए-बरात के त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जुआरियों सटोरियों व अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ तीन दिन अभियान चलाया. छह से आठ मार्च तक चले अभियान में 77 आरोपी गिरफ्तार किए गए. उनसे 1.94 लाख रुपए बरामद हुए हैं. वही सार्वजनिक स्थानों पर एक्टिव रही पुलिस ने संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया. इससे त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रह सकी.

माहौल बिगाडऩे वालों पर रही नजर
पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह ने होली पर शांति व्यवस्था के लिए तीन सुपर जोन बनाए थे। जिसमें छह जोन व 23 सेक्टर थे। इसके साथ ही त्योहार पर शांति व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की, इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मोबाइल पुलिस को क्षेत्र में मुस्तैद रहने और तिराहे, चौराहों पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग कराने के आदेश दिए, जिसके चलते अवैध रूप से शराब की बिक्री करने और शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर नजर रखी गई।

जुआ के सरपरस्तों पर हुई कार्रवाई
होली के त्योहार पर अक्सर जुआ की हार-जीत को लेकर विवाद सामने आते हैं, लेकिन इस पर पुलिस ने ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जो क्षेत्र में जुआ और सट्टा कराने का काम करवाते थे। थाना स्तर पर जुआ कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 77 आरोपी, 1.94 लाख रुपए, 19 दोपहिया वाहन, 779 पौव्वा अवैध शराब, 26 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया। सर्वाधिक 43 आरोपी नगर जोन में पकड़े गए।

3 दिन में जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर कार्रवाई

नगर जोन
-नगर जोन में किए गए आरोपी गिरफ्तार
43
-आरोपियों से बरामद की गई रकम
1,73630 रुपए
-आरोपियों से बरामद किए गए वाहन
19
-बरामद किए गए शराब के पव्वे
266

पश्चिमी जोन
-पश्चिमी जोन में किए गए आरोपी गिरफ्तार
28
-आरोपियों से बरामद की गई रकम
1,53628 रुपए
-बरामद किए गए शराब के पव्वे
489

पूर्वी जोन
-गिरफ्तार किए गए आरोपी
06
-आरोपियो से बरामद की रकम
5350 रुपए
-बरामद किए गए शराब के पव्वे
24
-आरोपियों से बरामद किए फोन
03

ये थी फोर्स की व्यवस्था
-सुपर जोन प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त
03
-जोन प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त
06
-सेक्टर प्रभारी थानाध्यक्ष, एचसीपी
23
-सिपाही और हेड कांस्टेबल, महिला सिपाही
578

महिला सिपाही तैनात
93
कंपनी पीएसी
01
सशस्त्र पुलिस की तैनात
36
क्यूआरटी पुलिसकर्मी
05


कमिश्नरेट के तीनों जोन में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है, जिसमें नगर जोन में सबसे अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो जुआ, सट्टा के साथ अवैध रूप से शराब सप्लाई करने का कार्य करते थे। त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इस प्लान को तैयार किया गया था।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive