65 लाख की वैन, जांच के लिए सैंपल तक नहीं
आगरा। सुविधाओं से लैस है मोबाइल वैन स्टोर रुम में खड़ी वाटर टेस्टिंग मोबाइल लैब आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें केमिकल से लेकर मशीनें तक उपलब्ध हैं। लैब प्रभारी ने बताया कि पहले एलन कंपनी पर टेंडर था। अब स्वान कंपनी पर इसका टेंडर हैं। इसका संचालन कंपनी के कर्मचारी करते हैं। विभाग का काम मॉनीटरिंग करने का है।
धूल फांक रहे उपकरण
करोड़ों रुपए से खरीदे गए उपकरण और केमिकल जल निगम की लैब में लॉक में रखे धूल फांक रहे हैं। इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस बारे में कैमिस्ट शैलेन्द्र राजावत ने लैब का लॉक खोलकर बताया कि सभी केमिकल और उपकरण उपलब्ध है। उपकरण चालू हालत मेें हैं। फ्रीज में सैंपल को रखा जाता है लेकिन मौजूद समय में सैंपल नहीं आ रहे हैं। कोई आम आदमी जांच कराना चाहेगा, तो उसे 250 रुपए फीस चुकानी होगी।
जिले में ज्यादातर स्थानों पर खराब पानी
क्या शहर क्या देहात सभी स्थानों पर पानी की गुणवत्ता खराब है। इसमें बरौली अहीर का गांव पट्टी पचगांई में फ्लोराइडयुक्त पानी है। वहां लोग आज भी इसका दंश झेल रहे हैं। शहर में ज्यादातर स्थानों पर खारा पानी है।
क्या बोले जिम्मेदार
इस बारे मेें जल निगम के जिम्मेदारों से बात की गई, तो उन्होंने दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट के सवालों से बचते नजर आए। इस बारे में सबसे पहले जल निगम के चीफ इंजीनियर आरके शर्मा से बात की गई।
सवाल: आपके यहां एक वाटर टेस्टिंग लेबोरेट्री मोबाइल वैन है। वो संचालित नहीं है। क्या कारण है।
जबाव: मैंने अभी हाल में ही चार्ज लिया है। इसकी जानकारी करता हूं। आप जेई से बात कर लें। मैं अभी जेई को बोलता हूं।
लैब प्रभारी राजकुमार से बातचीत
सवाल: आप लैब प्रभारी हैं
जबाव: जी हां
सवाल: वाटर टेस्टिंग मोबाइल वैन संचालित नहीं है।
जबाव: नहीं ऐसा नहीं है। संचालित है
सवाल: अब तक कहां-कहां पानी की जांच हुई है। पानी की गुणवत्ता कैसी मिली है।
जबाव: नहीं अभी कुछ दिन से जांच बंद है।
सवाल: 5 दिन पहले की स्थिति बता दें।
जबाव: नहीं मार्च में जांच हुई थी।
सवाल: मार्च में कितनी जांच हुई, और कहां हुई।
जबाव: इसका संचालन स्वान कंपनी कर रही है।
सवाल: आपकी लैब में कितनी जांच हुई हैं।
जबाव: आपको कल जानकारी मिल पाएगी। वैसे भी कोई जांच कराने आता ही नहीं।
13 पैरामीटर पर की जाती है वाटर की टेस्टिंग
पैरामीटर मानक औसत
पीएच 6.5-8.5 6.5-8.5
टरबिडिटी 1 5
टीडीएस 500 2000
क्लोराइड 250 1000
टोटल हार्डनेस 200 600
कैल्शियम 75 200
मैग्नीशियम 30 100
सीएसीओथ्री 200 600
सल्फेट 200 400
फ्लोराइड 1.0 1.5
नाइट्रेट 45 45
आयरन 0.3 1.0