शास्त्रीपुरम में रेल ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात बाइक सवार बदमाश शराब ठेका के कर्मचारी को गोली मारने की धमकी देकर 51 हजार रुपए से भरा बैग लूट कर भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले है. मामले की जांच की जा रही है.


आगरा(ब्यूरो)। कैलाश मोड़ निवासी विजय यादव गांव जऊपुर स्थित देशी शराब ठेके पर कर्मचारी हैं। आठ जुलाई की रात को 10 बजे ठेका बंद करके बाइक पर घर आ रहे थे। उनके बैग में बिक्री के 51 हजार रुपए थे। पुत्र शोभित ने बताया कि शास्त्रीपुरम रेल ओवर ब्रिज पर बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए। पिता को लात मारकर बाइक से गिरा दिया।

मोबाइल तोड़कर लूटा बैग
पीडि़त ने बताया कि जब उसने अपनी जेब से मोबाइल फोन निकाला तो उनका फोन तोड़ दिया। इसके बाद बैग लूट कर भाग गए। पुलिस ने शराब ठेके से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पता चला कि बदमाश शराब ठेके से ही पीछे लगे थे। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पीडि़त को उक्त स्थान पर ले जाया गया था, जहां मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पीडि़त से बात की गई है, मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटैज को खंगाला जा रहा है।
सूरत राय, डिप्टी पुलिस कमिश्नर ऑफ पुलिस

Posted By: Inextlive