सीएए के समर्थन में पांच हजार हस्ताक्षर
आगरा। डॉ। भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को सीएए के समर्थन में पांच हजार स्टूडेंट्स ने हस्ताक्षर किए। इस संबंध में छात्र नेता दीप गर्ग ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 20 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा है। अभी पांच हजार हस्ताक्षर किए गए हैं। इस दौरान हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, बाद में स्थिति स्प्ष्ट होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। छात्र नेता दीप गर्ग का कहना है कि उनके द्वारा हस्ताक्षर अभियान के लिए अनुमति भी ली गई थी।
भाजपा ने भी चलाया अभियानभाजपा महानगर युवा मोर्चा का शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में शंकरगढ़ की पुलिया, फव्वारा और रामबाग में भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और युवा के अध्यक्ष गौरव राजावत की अध्यक्षता में अभियान चला। कार्यक्रम संयोजक और युवा के महानगर के महासचिव शैलू पंडित ने बताया कि इस दौरान तीनों स्थानों पर करीब आठ हजार लोगों ने समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को सभी जाति धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है। हस्ताक्षर अभियान में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान से विरोधी दलों को जवाब मिल रहा है। विपक्ष को अब इस मुद्दे पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देशहित में है। विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। कार्यक्रम संयोजक शैलू पंडित ने बताया कि अभियान शांतिपूर्ण रूप से आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर शशांक भार्गव, शैलू गौतम, राजकुमार, रविंद्र, सूरज पांडे, गोगा मौर्य, अरिहंत जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।