40 कैमरे, 100 कर्मी करेंगे 52 स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा
मंडी समिति में हुई धक्का-मुक्की
निकाय चुनाव का मतदान शाम छह बजे खत्म हो गया। नगर निगम के 1259 बूथों में ईवीएम, छह नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों के 246 बूथों में बैलेट पेपर से मतदान हुआ। इस चुनाव में मेयर पद के लिए दस सहित 1214 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मतदान खत्म होने के बाद सभी पोङ्क्षलग पार्टियां रात आठ बजे से नवीन गल्ला मंडी पहुंचना शुरू हो गईं। पहले आओ-पहले पाओ की तरह ईवीएम और मतपेटिकाओं को जमा करने का काम शुरू हो गया। इन्हें जमा करने को लेकर कर्मचारियों में धक्का-मुक्की भी हुई। क्योंकि पीठासीन अधिकारी के पास दो-दो ईवीएम या फिर मतपेटिकाएं थीं। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि 52 स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी। स्ट्रांग रूम के 100 से 150 मीटर के दायरे में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। मंडी में स्ट्रांग रूम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नगर निगम के 20 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।---- बिजली रही गुल, टॉयलेट में पानी नहीं पीठासीन अधिकारियों की डायरी ने खोले राज
आगरा : शमसाबाद हो या फिर फतेहपुरसीकरी। बुधवार रात नौ बजे इन निकाय के आधा दर्जन से अधिक बूथों में बिजली गुल हो गई। बिजली न आने से पोङ्क्षलग पार्टियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मच्छरों ने परेशान किया। इससे रात में कर्मचारी ठीक से सो नहीं सके। शौचालय में पानी नहीं रहा। पानी खरीदकर पीना पड़ा। गुरुवार रात नवीन गल्ला मंडी में ईवीएम और मतपेटिकाएं जमा होने के बाद 1505 पीठासीन अधिकारियों की डायरी को पढ़ा गया। 127 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पढऩे के बाद जमा किया। एक पीठासीन अधिकारी ने अपनी डायरी में लिखा कि जो स्याही दी गई थी, वह सूख गई। घर से जो खाना लेकर आए थे, वही खाना पड़ा। सात घंटे तक बिजली नहीं आई। एक अन्य पीठासीन अधिकारी ने लिखा कि बूथ में अव्यवस्थाएं रहीं। इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ---बांटा गया मानदेय127 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक प्रथम से लेकर पंचम तक को मानदेय का वितरण किया गया। यह 1600 रुपए तक रहा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मानदेय के वितरण के लिए 90 लाख रुपए भेजे थे।