आधार कार्ड के लिए फर्जी सत्यापन में 4 गिरफ्तार
आगरा। शुक्रवार को थाना प्रभारी अरविंद कुमार मय पुलिस टीम संजय पैलेस में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर आधार सेवा केन्द्र पर फर्जी मोहर लगाकर आधार कार्ड बनवाने वाले गैंग के कुछ सदस्य आधार सेवा केन्द्र के पास दुकान 11 के बाहर फर्जी मोहर व फार्म लिए ग्राहक की तलाश में थे, वे फार्म सत्यापित कर पैसे लेकर आधार कार्ड बनवा रहे है। इस पर तत्काल पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फार्म का करते थे फर्जी सत्यापन
पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ की, इसमें उन्होंने फर्जी तरीके से आधार कार्ड तैयार करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8,300 रुपए, 8 आधार कार्ड, चार एनरोलमेन्ट फार्म, पांच फर्जी मोहर व 2 स्टांप पेड बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना हरीपर्वत में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार किए गए शातिर आरोपी
-एम दानिस पुत्र नौसाद निवासी बजीरपुरा थाना हरीपर्वत
-अनस हसीन पुत्र हसीनउद्दीन निवासी बजीरपुरा थाना हरीपर्वत
-सुमित पुत्र राकेश निवासी मोतीलाल नेहरू रोड थाना छत्ता
-सोनू चौधरी पुत्र मुकुट सिंह निवासी रूनकता थाना सिकन्दरा
पुलिस ने की बरामदगी
-8,300 रुपए
-8 आधार कार्ड
-4 एनरोलमेन्ट फार्म
-5 फर्जी मोहर
-2 स्टाम्प पैड
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार थाना हरीपर्वत, उनि अनिल शर्मा थाना हरीपर्वत, हैका रंजीत कुमार थाना हरीपर्वत, सौरभ यादव, पंकज कुमार थाना हरीपर्वत।
थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके कब्जे से 8,300 रुपए और 8 आधार कार्ड बरामद किए हैं।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी