प्रॉपर्टी के लिए मां को 'थर्ड डिग्री', मौत
आगरा (ब्यूरो)। थाना सदर क्षेत्र के सोहल्ला में रहने वाली छोटी बेटी पूजा ने बताया, शनिवार की सुबह भाई सूरज ने मां से प्रॉपर्टी को लेकर बात कही थी। सूरज अकेले ही प्रॉपर्टी को अपने नाम कराना चाहता था। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज चल रहा था। शनिवार सुबह इसी बात से बौखलाए बेटे ने मां मीरादेवी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी की बहन पूजा ने बताया कि वो और उसकी छोटी बहन दूसरे मकान में रहते हैं। जो पुस्तैनी है। आरोप है कि सूरज ने मां को बेरहमी से पीटा, जिससे वो अचेत हो गई।
साढ़े सात बीघा जमीन बनी कारण
मृतक बेटी पूजा ने बताया कि पिताजी ने आगरा में आठ बीघा जमीन और करीब साढ़े 7 बीघा जमीन फतेहपुर सीकरी में लिया था। एक बीघा जमीन सोहल्ला क्षेत्र में है। इसी मकान में भाई और भाभी रहते हैं। बड़ा भाई सूरज तीन फरवरी को मां को जबरदस्ती ले गया था। कुछ दिन तो सही से रखा। इसके बाद प्रॉपर्टी के लिए मां से झगडऩे लगा। मां को हमारे पास नहीं आने देता था। मां से पहले भी भाई ने मारपीट की थी। हम दोनों बहनों ने विरोध किया था तो हमें मारपीट कर भगा दिया और मां को भी नहीं आने देता था। मां से कोई मिलने आता था तो वो हाथों में सरिया लेकर घूमता था।
मृतक की बेटी पूजा का कहना है कि बड़ा भाई सूरज मां से अक्सर घर पर मारपीट करता था। बड़े भाई सूरज ने उसको तीन दिन तक खाने को नहीं दिया। प्रॉपर्टी नाम कराने का जबरन दबाव बनाता था। खाने को कुछ नहीं देता था। घर के बाहर धूप में बैठा देता था। गर्मी में कमरे से पंखा भी हटा दिया था। वह गर्मी में तड़पती रहती थी। उसने बताया कि मेरे छोटे भाई और भाभी को भी इन लोगों ने झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया था। जिससे आसपास के लोग भी इसका विरोध नहीं करते थे।
आए दिन करता था झगड़ा
जिस मकान में मां भाई के साथ रह रही थी, वह भी पिताजी ने बनवाया था। भाई झगड़ा करता था इसलिए हम दूसरे निजी मकान में रहते थे। मां भी हमारे साथ रहती थी लेकिन आए दिन आकर मां के साथ मारपीट करता रहता था। आसपास के कई लोगों को झूठे मामले में जेल भेज चुका है, वहीं हत्यारोपी की पत्नी जिला मुख्यालय पर आग लगाने की कोशिश कर चुकी है।
मृतक मीरादेवी के दो बेटे और पांच बेटियां हैं, जिसमें दो बेटी पूजा और आरती की शादी नहीं हुई है। वे दोनों घर पर ही मां के साथ रहती हैं। सूरज से छोटा भाई श्याम सुंदर की भी शादी हो चुकी है। सूरज ने उसे भी घर में नहीं रहने दिया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मजबूरी में छोटा भाई पत्नी के साथ ससुराल में रहता है। मां चाहती थी कि दोनों बेटियों की शादी हो जाए, जबकि सूरज प्रॉपर्टी को हथियाने की प्लानिंग करता था। पुलिस की लापरवाही
बेटी पूजा ने बताया कि वे दोनों बहनें भाई सूरज की शिकायत लेकर कई बार थाने जा चुकी हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई। अगर, पुलिस उनके भाई पर कार्रवाई करती तो आज मां जिंदा होती। पैरों के नाखून तक खींचे
मृतक की बेटी ने बताया कि मां को अक्सर पीटता था और प्रॉपटी नाम कराने के लिए हर तरह से प्रताडि़त करता था। यहां तक कि मरने से पहने मां के पैरों के नाखून तक खींचे थे। शरीर पर भी कई चोट के निशान हैं।
महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। शरीर से खून नहीं निकला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हार्टअटैक से हुई है। बेटे से पूछताछ की जा रही है।
नीरज शर्मा, थाना प्रभारी सदर