'एडीए हाईट्स की भी सुध लें साहब'
आगरा(ब्यूरो)। नोएडा में विकास प्राधिकरण स्ट्रक्चरल ऑडिट की पालिसी लागू कर चुका है।
प्रतिनिधिमंडल ने एडीए उपाध्यक्ष से आवंटियों से किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर के वादों की समीक्षा कराने और एक बार स्वयं भ्रमण करने की मांग की। अध्यक्ष अजयकांत लवानियां कहा कि एडीए हाईट््स में फ्लैट लेने की मुख्य वजह सरकारी प्रोजेक्ट होना था। यहां अभी तक सारे फ्लैट नहीं बिके हैं। खरीदार आते हैं, लेकिन टॉवर की दुर्दशा देखकर पीछे हट जाते हैं। यहां का मुख्य आकर्षण क्लब हाउस है, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है। अभिषेक वर्मा, राजीव शर्मा, किशोर कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार भटनागर, मंजर हयात, विजयकांत लवानियां एसएस भारती, अनिल शर्मा, देवेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
समिति की ओर से दिए गए सुझाव
1. टॉवर्स की जर्जर स्थितियों को देखते हुए और यहां के निवासियों की सुरक्षा के लिए सभी टॉवर्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट किसी अधिकृत संस्था की ओर से कराया जाए।
2. प्रोजेक्ट को लेकर जो भी वादे किए थे, उसकी भी समीक्षा की गई।
3. जो भी संस्था ऑडिट करे, उसमें एडीए हाईट्स सुधार समिति का प्रतिनिधित्व भी सम्मलित किया जाए।