दलाल स्ट्रीट में पहुंचे तो कई व्यापारी लेकिन कुछ ने सब कुछ गंवा दिया तो कुछ ने पांच लाख के करोड़ों बना दिए. शुक्रवार को सेंट पीटर्स कॉलेज में बी वल्ड कॉमर्स फेस्ट का आयोजन हुआ. इसमें आयोजित प्रतियोगिता में आभासी दलाल स्ट्रीट बनाई गई और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को वर्चुअल पांच-पांच लाख रुपए दिए गए. जिन्हें स्टॉक मार्केट में लगाना था. पल-पल पर बदलते कंपनियों के भाव और नफा नुकसान की जद्दोजहद ने भावी व्यापारियों को बहुत कुछ सिखाया.


आगरा। फेस्ट का शुभारंभ मेजर जनरल राजेश कुंद्रा ने किया। कॉलेज के प्रिंसिपल फादर एंड्रयू कोरिया व कॉमर्स के एचओडी मनीष मगन भी मौजूद थे.मनीष मगन ने बताया कि बी वल्र्ड कॉमर्स फेस्ट में मंडल के 25 स्कूलों के लगभग 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें आगरा सहित झांसी, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, फिरोजाबाद के विद्यार्थी रहेंगे। फेस्ट में स्टूडेंट्स ने दि बी टेंक, पैक्जीलेंस, दलाल स्ट्रीट, नेशन नेगोसिएशन, बेटल ऑफ विट्स, वॉच द इंक, रॉक बैंड जैसी सात प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने शेयर मार्केट, प्रोडक्ट लांचिंग, मार्केटिंग से लेकर व्यापार जगत की हर बारीकी की परीक्षा दी और कुछ नया सीखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सेंट फैलिक्स के प्रिंसीपल फादल डोमनिक, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर थैलिस्टिक, डॉ। एपी एंटनी, मॉरीन मिरिन्डा, वर्तिका, नीलम मल्होत्रा, अनुराग खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive