'सभी के प्रयास से मिली स्मार्ट रैंकिंग'
आगरा(ब्यूरो)। नगरायुक्त ने इसका श्रेय निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहर की जनता को दिया। स्मार्ट सिटी रैंकिंग में तीसरा स्थान और स्वच्छ वायु में दूसरा स्थान मिलने पर मंगलवार को निगम अधिकारियों का सम्मान किया गया। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संरक्षक हरीबाबू वाल्मीकि के नेतृत्व में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव का पगड़ी एवं साफा पहनाकर सम्मान किया।
महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने कर्मचारियों की पदोन्नति, मेरठ, मुरादाबाद नगर निगम की भांति आगरा नगर निगम में भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 18000 रुपए वेतन देने आदि लंबित मांगों पर जल्द संज्ञान लेने की नगरायुक्त से गुहार लगाई। जिस पर नगरायुक्त की ओर से जल्द बैठक करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मोहन गुलजार, दिनेश चौधरी, सूरज पहलवान, संजू चौहान, मनीष चौहान, कामेश कुंज, रेशम चाहर, आकाश पहलवान, शिवम चौहान, शरद थनवार, सुमित चौहान, अनिल राजौरिया, नितिन कन्नौजी, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।