माता-पिता की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है सभी को अपने बच्चों में ऐसे संस्कारों को पिरोना चाहिए क्योंकि कभी आप भी उनकी अवस्था में आएंगे. रामलाल वृद्धाश्रम में आयोजित वृद्ध सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केपी मौर्या ने भावुक होकर अपने संबोधन में यह बाते कहीं. साथ ही लोगों को अपने माता-पिता के सम्मान और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया.

आगरा। कैलाश रोड स्थित रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचे डिप्टी सीएम के शव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को नाम लेकर संबोधित किया, वहीं रामलाल वृद्धाश्रम सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। डिप्टी सीएम ने बताया कि वर्तमान परिवेश में परिवार में बुजुर्गों को सम्मान नहीं मिल रहा है, ऐसे में बच्चों के भीतर संस्कार सृजन करने की जरुरत है। माता-पिता जो उम्र भर अपने बच्चों की देख-रेख करते हैं और वही बच्चे एक दिन बड़े होकर उनके साथ दुव्र्यवहार करते हैं, यही कारण है कि बूढ़े मां-बाप को रामलाल जैसे वृद्धाश्रम मेें शरण लेनी पड़ती है।

समय के साथ बढ़ रही सामाजिक कुरीतियां
जिस तरह से समय बढ़ रहा है उसके साथ ही सामाजिक कूरीतियां भी बढ़ रही हैं, ऐसे में बच्चों को वे संस्कार नहीं मिल रहे जो उनको मिलने चाहिए। लोग तेजी से एकल परिवार की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि संयुक्त परिवार मेें बच्चों में परिवार का प्रत्येक सदस्य संस्कार पिरोने का प्रयास करता है लेकिन कुरीतियों के चलते इस दौर में भी बदलाव आया है।

माता-पिता पूजा के योग्य
भारत जैसे देश में जहां माता-पिता को पूजा जाता है, वहां वृद्धाश्रम की जरुरत नहीं हैं। बच्चे बड़े होकर उनका सम्मान नहीं करते वे ये भूल जाते हैं कि कभी वह भी उनके स्थान पर होंगे। ऐसे में वृद्धाश्रम की शरण लेना उनकी मजबूरी बन जाता है, रामलला वृद्धाश्रम में बच्चे, दंपति और बुजुर्गों को आसरा दिया जाता है, ये सभी सम्मान के योग्य हैं।

गौशाला के सभी पदाधिकारी का हृदय से अभिनंदन
डिप्टी सीएम ने गौशाला के सभी पदाधिकारियों का अपने भाषण में हृदय के साथ अभिनंदन व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, विधायक भगवान सिंह कुशवाह पूर्व जिलाध्याक्ष श्याम भदौरिया, प्रशांत पौनिया, संदेश जैन और शिवकुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive