आगरा. ब्यूरो पर्यावरण को बचाना है खुद को स्वस्थ रखना है तो आज ही साइकिल को अपना लें. सिर्फ खुद ही साइकिल की सवारी न करें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए अवेयर करें. कुछ इसी तरह का संदेश रविवार को संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में नाटक मंचन कर दिया. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के बाइकॉथन सीजन-15 की मुहिम से जुड़कर लोगों को अवेयर करने के लिए इस नाटक मंचन की प्रस्तुति नटरांजलि थिएटर आट्र्स के कलाकारों ने दी.


रहता है बेसब्री से इंतजार
फन, फिटनेस और मस्ती का फेस्टिवल बाइकॉथन का आगाज हो चुका है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले बाइकॉथन का ये 15वां सीजन है। शहरवासियों को फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति अवेयर करने के लिए आयोजित किए जाने वाली बाइकॉथन का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बाइकॉथन-15 का आयोजन इस बार सितंबर में किया जाएगा, जिसमें साइकिल पर सवार होकर बच्चों के साथ आगराइट्स का हुजूम सेव एनवायरनमेंट और फिटनेस का संदेश देते हुए निकलेगा। इस मुहिम से जुड़कर नटरांजलि थिएटर आट्र्स की ओर से रविवार को संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में 'स्वास्थ्य बचाओ साइकिल अपनाओÓ के संदेश के साथ नाटक मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें बाइकॉथन के महत्व को दर्शाते हुए साइकिल के फायदे गिनाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज पूजन व नारियल तोड़कर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने किया।

साइकिल के गिनाए फायदे


नाटक मंचन में निर्देशक अलका सिंह के साथ कृष्णा शाक्य, अनुज शाक्य, रचना माहौर, स्नेहा राजौरा, गुंजन पलवार, अनीता वासवानी, काजल कुशवाह एवं मिथलेश शाक्य शामिल रहे। पाश्र्व मंच पर लालाराम तैनगुरिया, चेतन पाठक, राजदीप ग्रोवर ने सहयोग किया। साजिद अहमद खान ने अपनी कविता के माध्यम से द्विचक्र वाहिनी अर्थात साइकिल के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष फायदों को गिनाया। कार्यक्रम के समापन पर एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने सभी कलाकारों का प्रोत्साहन करते हुए प्रमाण-पत्र एवं टीशर्ट देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive