टीला माईथान पर हुए हादसे के बाद अब खतरे के दायरे में आए अन्य मकानों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है. 'आपरेशन धर्मशाला के पहले चरण में प्रशासन द्वारा जर्जर मकानों से परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.


अखिल दीक्षित आगरा(ब्यूरो)। रविवार से नगर निगम की टीम जेसीबी से जर्जर मकानों को तोडऩा शुरू करेगी। इस दौरान एहतियात के तौर पर स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की 42 सदस्यीय टीम मौके पर सतर्क रहेगी।

तकनीकि विशेषज्ञों से मदद
एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 6 मकान एक लाइन में हैं। जबकि दो मकान सामने की गली में स्थित हैं। नगर निगम की टीम जेसीबी से रविवार सुबह इन्हें तोडऩा शुरू करेगी। पहले चरण में छह मकान तोड़े जाएंगे। धर्मशाला की जमीन से बस्ती 40 फीट ऊंचाई पर है। ऊपर जाने को संकरी गलियां हैं। इसलिए जेसीबी से भी इन मकानों को ढहाना आसान नहीं होगा। इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई है। मौके पर वे मौजूद भी रहेंगे। एसडीआरएफ की टीम लखनऊ से यहां पहुंच गई है। 42 सदस्यीय टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मोईन खान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे आपरेशन के दौरान नजर रखेंगे। कहीं किसी की जान को खतरा होने पर वे तत्काल रेस्क्यू करेंगे।

Posted By: Inextlive