'मेट्रो बने, एमजी रोड पर ट्रैक हो अंडरग्राउंड'
आगरा(ब्यूरो)। एलिवेटड मेट्रो लाइन बिछाने के विरोध में एमजी रोड पर व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। एमएलसी विजय शिवहरे समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों की बात शीर्ष स्तर पर रखने आश्वासन दिया। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आंदोलन से जुडऩे के लिए व्यापारिक और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे व्यापारीचेतावनी दी कि व्यापारियों के हित में निर्णय नहीं हुआ तो पूरा शहर में बाजार बंदी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर शाह मार्केट, एमजी रोड, संजय प्लेस के व्यापारियों समेत नेशनल चैंबर के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। व्यापारियों ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने आगरा को मेट्रो ट्रेन का तोहफा दिया है। इससे यहां के लोग खुश हैं। आने वाले समय में मेट्रो से आगरा को बड़ा फायदा मिलेगा। व्यापारी मेट्रो का विरोध नहीं कर रहे हैं, दरअसल एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो लाइन बिछने से यहां व्यापार चौपट हो जाएगा। इसलिए एलिवेटेड लाइन की डीपीआर निरस्त कर यहां अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाए। इससे व्यापारियों का सड़क के दोनों ओर कारोबार नहीं उजड़ेगा। इस अवसर पर कारोबारी पूरन डावर, शिशिर भगत, व्यापारी नेता विनय मित्तल, राजेश अग्रवाल समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।