आगरा ब्यूरो नगर निगम प्रशासन Óमेरा आगरा एपÓ को और भी प्रभावशाली बनाने जा रहा है. एप में जल्द ही नए फीचर जुडऩे जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों से सड़कों की खोदाई कूड़ा उठान सफाई और निराश्रित गोवंश की निगरानी रखी जा सकेगी. यह सभी कैमरे निगम परिसर में 283 करोड़ रुपए से बने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ेंगे. यह कार्य आठ से 10 दिनों में हो जाएगा. इससे अधिशासी अभियंताओं पर मैसेज पहुंचेगा.

दो अगस्त को होगी जी-20 की मीटिंग

जी 20 की दो बैठक अगस्त में होने जा रही हैं। इनमें 400 से अधिक अतिथि आएंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार ने शहर में बेहतर इंतजाम के आदेश दिए हैं। कमिश्नर अमित गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम प्रशासन ने तीन वर्ष पूर्व Óमेरा आगरा एपÓ को लांच किया था। इसमें सभी टेंडरों की प्रक्रिया को जोड़ा गया है। अब नए फीचर बढ़ाए जा रहे हैं।

कनेक्ट हैं 1200 सीसीटीवी कैमरे
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 1200 सीसीटीवी कैमरे संबद्ध हैं। इसमें एमजी रोड, जीवनी मंडी रोड, फतेहाबाद रोड, माल रोड, एडीआरडीई रोड, कैंट रोड, ईदगाह रोड, खेरिया रोड, दयालबाग रोड सहित अन्य शामिल हैं। मेरा आगरा एप में नए फीचर बढऩे से खोदाई सहित अन्य की ठीक तरीके से निगरानी हो सकेगी।

ऐसे करेगा कार्य: Óमेरा आगरा एपÓ में सड़कों से संबंधित जानकारी फीड की जाएगी। अगर कोई भी विभाग खोदाई करता है तो इसकी जानकारी सेंटर सीसीटीवी कैमरों से मिल जाएगी। सेंटर द्वारा एक ऑटोमेटिक मैसेज विकसित कर संबंधित अधिशासी अभियंता के पास भेज दिया जाएगा। कुछ ऐसा ही कूड़ा उठान और सफाई का भी होगा।
सड़कों की खोदाई:
नगर निगम और जोनल कार्यालय में हर दिन सड़कों की खोदाई को लेकर पांच से सात शिकायतें पहुंचती हैं। सबसे अधिक शिकायतें हरीपर्वत और लोहामंडी जोन की होती हैं। नियमानुसार नगर निगम से अनुमति के बाद ही सड़कों की खोदाई करनी चाहिए, लेकिन कई बार सरकारी विभाग और निजी कंपनियां अनुमति नहीं लेती हैं। सड़कों को खोदकर छोड़ देती हैं। मरम्मत नहीं की जाती है। इससे निगम की छवि धूमिल होती है।
---
कूड़ा उठान
सभी प्रमुख सड़कों और ङ्क्षलक रोड से कूड़े का उठान हुआ या नहीं। इसकी निगरानी की जाएगी। साथ ही 150 कूड़ा गाडिय़ों के नंबर भी फीड किए जाएंगे। यह गाडिय़ां संबंधित क्षेत्र से कितनी बार गुजरी है। इसका आसानी से पता चल जाएगा।
---
झाड़ू लगी या नहीं:
सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी प्रमुख रोड और ङ्क्षलक रोड पर झाड़ू लगी या नहीं। इसकी आसानी से निगरानी हो सकेगी। झाड़ू न लगने पर सफाई कर्मचारी का नाम एक क्लिक पर सामने आ जाएगा।
---
निराश्रित गोवंश: नगर निगम की टीम हर दिन निराश्रित गोवंश का अभियान चला रही है, लेकिन गोवंश की संख्या में कोई भी कमी नहीं आ रही है। ऐसे रोड की निगरानी एप से हो सकेगी।

थूकने वालों पर भी कार्रवाई: सीसीटीवी कैमरों से रोड और दीवारों पर थूकने वालों पर भी कार्रवाई होगी। हर दिन विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive